जिस क्वालिटी में क्लिक की फोटो… उसी क्वालिटी में होगी शेयर, वॉट्सएप ला रहा है ये बड़ा अपडेट

जिस क्वालिटी में क्लिक की फोटो… उसी क्वालिटी में होगी शेयर, वॉट्सएप ला रहा है ये बड़ा अपडेट

[ad_1]

WhatsApp: वॉट्सएप कई नए फीचर्स पर काम कर रहा है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कुछ फीचर्स को ऐप के बीटा वर्जन में देखा गया है. लेटेस्ट रिपोर्ट में पता चला है कि मैसेजिंग ऐप जल्द ही आपको ओरिजनल क्वालिटी में तस्वीर शेयर करने की सुविधा देगी. इसे इस साल के सबसे बड़े अपडेट में से एक बताया जा रहा है. इससे यूजर्स अपने कॉन्टैक्ट्स के साथ हाई-क्वालिटी फोटो शेयर कर सकेंगे. वॉट्सएप वर्तमान में दो वजह से आपको सेंड की गई तस्वीरों या वीडियो की क्वालिटी कम करता है. पहली वजह है कि ऐसा कंटेंट जल्द डाउनलोड हो जाता है, और दूसरी वजह है कि इसमें ज्यादा डेटा की खपत नहीं होती है. ऐसे में, नया फीचर ज्यादा डेटा की खपत वाला होगा.  आइए इस फीचर को डिटेल में जानते हैं.

फीचर ऐसे करेगा काम

वॉट्सएप पर नजर रखने वाली वेबसाइट WaBetaInfo ने अपनी रिपोर्ट में स्क्रीनशॉट शेयर किया है. स्क्रीनशॉट के अनुसार, वॉट्सएप एक फोटो क्वालिटी ऑप्शन जोड़ने जा रहा है, जो कॉन्टैक्ट्स के साथ मीडिया शेयर करने पर दिखाई देगा. फोटो क्वालिटी का यह आइकन आपको अन्य टूल्स के साथ स्क्रीन के टॉप पर शो होगा. इसका मतलब है कि अगर आप ओरिजनल क्वालिटी में फोटो भेजना चाहेंगे, तो आपको हर बार कॉन्टैक्ट्स के साथ मीडिया शेयर करने के लिए क्वालिटी सेटिंग में बदलाव करना होगा. इस फीचर के बारे में आने वाले समय में और जानकारी मिल सकती है. 

ओरिजनल क्वालिटी में फोटो शेयर करने का नुकसान

live reels
News Reels

इस फीचर के रोलआउट होने के बाद, अगर आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो आपका ज्यादा डाटा कंज्यूम हो सकता है. ऐसे में, आप जिस शख्स को तस्वीरें भेजेंगे उसे भी डाउनलोड करने में अधिक डाटा खर्च करना पड़ सकता है. आप इसे वॉट्सएप के डॉक्यूमेंट फीचर की तरह समझ सकते हैं. हालांकि, आप वाईफाई का इस्तेमाल करके इस फीचर के ज़रिए हाई क्वालिटी की तस्वीरें शेयर और रिसीव कर सकेंगे. इसके अलावा, ऑटो डाउनलोड को ऑफ करके भी मीडिया को ऑटोटमैटिक तौर पर डाउनलोड होने से बचा सकेंगे. 

वॉट्सएप पर फोटो शेयरिंग के ऑप्शन

अभी वॉट्सएप पर फोटो शेयर करने के लिए यूजर्स को 3 ऑप्शन मिलते हैं. पहला ऑटो, दूसरा डेटा सेवर और तीसरा हाई क्वालिटी. हालांकि इसका हाई क्वालिटी उतना प्रभावी नहीं है, और ऐप पर हाई-रिज़ॉल्यूशन की तस्वीरों को सपोर्ट नहीं करता है.  

यह भी पढ़ें – iPhone यूजर्स को अब मिलेगी पहले ज्यादा सिक्योरिटी और एडवांस फीचर्स, आने वाला है iOS 16.3 अपडेट

[ad_2]

Source link

This Post Has 3 Comments

  1. binance

    I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.

  2. binance "oppna konto

    Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!

  3. www.binance.com registrera dig

    Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!

Leave a Reply