[ad_1]
Tecno Phantom V Fold Price in india: फोल्डेबल फोन्स मार्केट में धीरे-धीरे लोकप्रिय हो रहे हैं और इसी को देखते हुए मोबाइल निर्माता कंपनियां भी फोल्डेबल फोन पर काम कर रही हैं. जल्द टेक्नो भारत में अपना फोल्डेबल फोन Tecno Phantom V Fold को लॉन्च करेगा. इस फोन के बाजार में आने के बाद ओप्पो और सैमसंग जैसी बड़ी कंपनियों को कड़ी टक्कर मिलेगी. फोल्डेबल फोन की झलक कंपनी ने एमडब्ल्यूसी में दिखाई थी. ये मोबाइल फोन अप्रैल के दूसरे हफ्ते में भारत में लॉन्च हो सकता है. स्मार्टफोन में आपको 5000 एमएएच की बैटरी,7.6 इंच की स्क्रीन और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 प्लस एसओसी का सपोर्ट मिलेगा.
इतनी हो सकती है कीमत
टेक्नो V फोल्ड स्मार्टफोन को कंपनी 11 अप्रैल को भारत में लॉन्च कर सकती है. स्मार्टफोन दो स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च होगा जिसमें एक 12/256GB और दूसरा 12/512GB होगा. मोबाइल फोन की कीमत 89,999 रुपये और 99,999 रुपये होगी. हालांकि कुछ समय के लिए स्मार्टफोन 77,777 रुपए में बिक्री के लिए रखा जाएगा. कंपनी के इस फोन का निर्माण नोएडा की फैक्ट्री में किया जा रहा है और ये फैक्ट्री सालाना 24 मिलियन फोन तैयार करेगी.
स्पेसिफिकेशन
Tecno Phantom V Fold में आपको 6.42 इंच की FHD प्लस एमोलेड डुएल डिस्पले मिलती है जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. साथ ही इसमें 7.65 इंच की 2K एमोलेड डिस्पले भी मिलती है. इस मोबाइल फोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 50 मेगापिक्सल का 2x पोट्रेट लेंस है. मोबाइल फोन के एक्सटर्नल स्क्रीन पर आपको 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और इनर स्क्रीन पर 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है. स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 प्लस चिपसेट पर काम करता है. फोन 5000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है जो 45 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करता है.
जल्द लॉन्च होगा पोको F5
Poco F5 स्मार्टफोन 6 अप्रैल को लॉन्च हो सकता है. इसमें आपको ओएलइडी पैनल मिलेगा जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा. स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 7th जेनरेशन 2 एसओसी पर काम करेगा और इसमें आपको android-13 ऑउटऑफ द बॉक्स एमआईयूआई 14 का सपोर्ट मिलेगा. मोबाइल फोन में 5000 एमएएच की बैटरी 67 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी. Poco F5 में आपको 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: अप्रैल में लॉन्च होंगे ये स्मार्टफोन…नया लेने का प्लान है तो जान लें डिटेल
[ad_2]
Source link