[ad_1]
Best Screen guard: जब भी आप एक नया स्मार्टफोन खरीदते हैं तो फोन खरीदने के बाद जो सबसे पहला काम आप या हम करते हैं वह है इसके लिए एक अच्छा कवर और इस पर स्क्रीन गार्ड लगवाना. ये हम सभी की आदत बन चुका है और मोबाइल फोन की सुरक्षा के लिए जरूरी भी है. अगर आप अपने मोबाइल फोन में कवर या स्क्रीन गार्ड नहीं लगाते हैं और ये गलती से आपसे गिर जाता है तो मोबाइल फोन फिर लंबा खर्चा मांगता है. बाजार में कई तरह के स्क्रीन गार्ड आते हैं. आज इस लेख के माध्यम से जानिए कि मोबाइल फोन के लिए स्क्रीन गार्ड खरीदने से पहले आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. एक सही स्क्रीन गार्ड मोबाइल फोन की सुरक्षा सालों-साल कर सकता है.
अलग-अलग प्रकार के आते हैं स्क्रीन गार्ड
समय के साथ स्क्रीन गार्ड भी बाजार में अलग अलग तरीके के आने लगे हैं. मुख्य द्वार पर दो तरह के स्क्रीन गार्ड होते हैं पहला प्लास्टिक और दूसरा टेंपर्ड ग्लास. बाजार में अब 2D, 3D, 4D, 5D, 9D और 11D जैसे टेंपर्ड ग्लास भी खूब बिकने लगे हैं. आज जानिए कि सबसे अच्छा टेंपर्ड ग्लास आपके मोबाइल के लिए कौन-सा है और इसे खरीदते वक्त किस बात का ध्यान आपको रखना चाहिए.
इन बात का रखें ध्यान
News Reels
जब भी आप अपने मोबाइल फोन के लिए स्क्रीन गार्ड खरीदें तो उसकी ड्यूरेबिलिटी चेक करें. ग्लास की थिकनेस और ड्यूरेबिलिटी ही सबसे ज्यादा मायने रखती है. आप अपने इस्तेमाल के हिसाब से भी स्क्रीन गार्ड चुन सकते हैं. दरअसल, कुछ लोग मोबाइल फोन पर गेम ज्यादा खेलते हैं तो उन्हें ऐसा स्क्रीन गार्ड चाहिए होता है जिस पर उनके हाथ न फिसले और स्क्रीन पर पकड़ अच्छी रहे. एक सामान्य टेंपर्ड ग्लास जहां आपके मोबाइल फोन को 6 महीने तक बचाए रख सकता है तो वही, एक 11d जैसा मोटा और अच्छा स्क्रीन गार्ड मोबाइल फोन को साल भर तक टूट-फूट से बचा सकता है. स्क्रीन गार्ड हमेशा ऐसा खरीदें जिसमें ज्यादा लेयर हो, ज्यादा लेयर वाला स्क्रीन गार्ड आपके मोबाइल फोन की बेहतर सुरक्षा करेगा.
क्या अलग-अलग हैं 2D,3D, 4D और 11d जैसे ग्लास
टेंपर्ड ग्लास को 2, या 2.5डी नाम इसलिए दिया गया क्योंकि पहले मोबाइल फोन रैक्टेंगल स्क्रीन वाले आते थे जोकि आप कर्व शेप में आने लगे हैं. इसके चलते ही कंपनियों ने टेंपर्ड ग्लास को साइज के हिसाब से अलग-अलग नाम दे दिए हैं. स्क्रीन गार्ड सारे लगभग एक ही प्रकार के होते हैं, बस मार्केटिंग करने के लिए इनका नाम बदल दिया जाता है और थोड़ा बहुत बदलाव इनके लुक और लेयर में किया जाता है. आमतौर पर 2.5D वाले स्क्रीन गार्ड में भी वही थिकनेस होती है जो एक 11D ग्लास में होती है. फर्क इतना है कि दोनों का लुक और शेप मोबाइल के हिसाब से बदल जाता है.
यह भी पढ़ें: अगर कोई वेबसाइट 50+50 डिस्काउंट दे तो इसका क्या मतलब है? क्या फ्री में मिलेगा सामान
[ad_2]
Source link