You are currently viewing चोर से लेकर हैकर तक… कोई आपके सिम का नहीं कर पाएगा गलत इस्तेमाल, ऐसे करें बचाव

चोर से लेकर हैकर तक… कोई आपके सिम का नहीं कर पाएगा गलत इस्तेमाल, ऐसे करें बचाव

[ad_1]

Sim Card Lock : हर मोबाइल के लिए सिम कार्ड काफी जरूरी होता है. आखिर इसी से हम कॉल करते हैं, मैसेज करते हैं और इंटरनेट का भी इस्तेमाल करते हैं. क्या आपने कभी अपने सिम कार्ड की सिक्योरिटी पर ध्यान दिया है? जरा सोचिए.. अगर कभी आपका सिम कार्ड चोरी हो जाए तो कोई इंसान कितनी आसानी से इसका गलत इस्तेमाल कर सकता है. चोर आप बनकर किसी शख्स को कॉल कर सकता हैं. इतना ही नहीं, वो आपके सोशल मीडिया या पेमेंट ऐप्स तक भी अपनी पहुंच बना सकता है. ऐसे में, सिम कार्ड की सिक्योरिटी को लेकर लापरवाही करना बिल्कुल ठीक नहीं है. आज की इस खबर में हम आपको अपने सिम कार्ड पर पासवर्ड लगाने का तरीका बताने जा रहे हैं.

सिम कार्ड पर पासवर्ड लगाने के बाद अगर कोई आपका सिम किसी दूसरे डिवाइस में डालता है तो बिना पासवर्ड डाले सिम काम नहीं करेगा. इतना ही नहीं, गलत पासवर्ड डालने पर सिम ब्लॉक भी हो जाएगा. फिर कस्टमर केयर को सारी डिटेल्स देने के बाद ही सिम को अनलॉक कराया जा सकेगा. 

सिम कार्ड लॉक फीचर को कैसे एनेबल करें?

  • अपने सिम कार्ड पर लॉक लगाने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के Settings में जाना है. 
  • यहां पर Additional Settings में जाएं.
  • Additional Settings में जाने के बाद आपको यहां पर Privacy का ऑप्शन मिलेगा, इसपर क्लिक करें.
  • Privacy में आपको Sim Lock का ऑप्शन दिख जाएगा. इसके अलावा, कुछ फोन में यह ऑप्शन Security में भी होता है, या आप सेटिंग में Sim Lock लिखकर भी सर्च कर सकते हैं. 
  • अब अगर आपके फ़ोन में 2 सिम कार्ड है तो आपको वहा दोनों सिम कार्ड दिखाई देंगे. ऐसे में, आप इसपर क्लिक करें जिसे आप प्रोटेक्ट करना चाहते हैं.
  • Sim Card चुनने के बाद SIM Lock सेटिंग ओपन हो जाएगी, यहां पर आपको 2 ऑप्शन दिखेंगे. पहला Lock SIM Card और दूसरा Change SIM Pin .
  • अपने सिम कार्ड लॉक करने के लिए आपको Lock SIM card पर क्लिक करना है .
  • Lock SIM card ऑप्शन पर जाने के बाद आपसे SIM PIN पूछा जाएगा. यहाँ पर आपको अपने सिम कार्ड का Default Pin डालना पड़ेगा.

डिफॉल्ट पिन

live reels News Reels

– Airtel का कोड  1234 है.
– VI का कोड  0000/1234 है.
– Reliance jio का 0000/1234 है.
– BSNL का कोड 0000 है.

  • PIN एंटर करने के बाद आप OK पर क्लिक करें. इतना करते ही आपका सिम कार्ड लॉक फीचर इनेबल हो जायेगा

नोट: अगर आपने 3 से ज्यादा बार गलत पिन एंटर कर दिया तो आपका Sim Card पर्मनंट ब्लॉक हो सकता है .

यह भी पढ़ें: एक बार फिर ठप हुआ इंस्टाग्राम का सर्वर, Hi-Hello कुछ नहीं हो रहा Send

[ad_2]

Source link

Leave a Reply