You are currently viewing चैट जीपीटी फ्री में यूज कर सकते हैं आप, कैसे ये जानिए

चैट जीपीटी फ्री में यूज कर सकते हैं आप, कैसे ये जानिए

[ad_1]

Is ChatGPT Free or Paid? ओपन एआई का चैटबॉट इस वक्त दुनियाभर में सुर्खियों में है. चैटबॉट को लेकर कहा जा रहा है कि आने वाले समय में ये टेक जाइंट गूगल को टक्कर दे सकता है. दरअसल, ओपन एआई का ये चैटबॉट मशीन लर्निंग पर बेस्ड है जिसमें पब्लिकली उपलब्ध सभी डेटा फीड किया गया है. क्योंकि इस वक्त ये चैटबॉट सुर्खियों में है तो इसकी पापुलैरिटी का गलत तरीके से भी फायदा उठाया जा रहा है. कुछ लोग फर्जी ऐप बनाकर लोगों को ठग रहे हैं. ऐसे में आज इस लेख के माध्यम से जानिए की क्या ओपन आई का चैटबॉट फ्री है या इसके लिए आपको पैसे देने पड़ेंगे. साथ ही ये भी जानिए कि कहां से आप इसका इस्तेमाल सुरक्षित तरीके से कर सकते हैं.  

कोई भी चला सकता है ChatGPT?

ओपन एआई के इस चैटबॉट का इस्तेमाल कोई भी व्यक्ति फ्री में कर सकता है. जी हां, एकदम फ्री. इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का भुगतान नहीं करना है. दरअसल, कई ऐप स्टोर पर चैट जीपीटी के नाम का फेक ऐप बनाकर लोगों को ठगा जा रहा है और सब्सक्रिप्शन लेने की मांग की जा रही है. ऐसे में आप इस सब से बचकर रहें और सावधानी से इसका इस्तेमाल करें. ‘चैट जीपीटी’ एक फ्री एआई टूल है. इसे आप वेब ब्राउजर पर जाकर आसानी से एक्सेस कर सकते हैं.

मोबाइल पर यूज करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें

news reels

अपने मोबाइल फोन में इस चैटबॉट का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको OpenAI की आधिकारिक वेबसाइट (https://openai.com/blog/chatgpt/) पर जाना होगा. वेबसाइट पर जाने के बाद आपको ट्राई चैट जीपीटी का ऑप्शन दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है. अगर आप पहली बार वेबसाइट पर विजिट कर रहे हैं तो आपको साइन-अप करना होगा. इसके लिए आप अपना वॉट्सऐप नंबर या ईमेल आईडी इस्तेमाल कर सकते हैं. एक बार साइन-अप करने के बाद आपको लॉग-इन करना होगा और इस तरह आप चैटबॉट का इस्तेमाल कर पाएंगे. लॉग-इन करने के बाद आपको एक सर्च बार दिखेगा जिसमें आपको अपना सवाल टाइप करना है. जैसे ही आप एंटर दबाएंगे आपके सामने जवाब आने लगेगा. जबतक आप चैटबॉट को रुकने के लिए नहीं कहेंगे वो आपको सवाल का डिटेल जवाब देते जाएगा. 

बता दें, ओपन एआई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर रिसर्च करने वाली एक कंपनी है जिसकी शुरुआत 2015 में एलन मस्क और सैम अल्टमैन ने की थी. हालांकि बाद में एलन मस्क इस प्रोजेक्ट से अलग हो गए थे. फिलहाल ओपन एआई को माइक्रोसॉफ्ट का समर्थन मिला हुआ है.

डिस्क्लेमर! OpenAI के ChatGPT पर सवाल पूछने के बाद जो भी जवाब/प्रतिक्रिया आई हैं, हमने उनका खबर में हूबहू प्रयोग किया है. हम ChatGPT द्वारा दिए गए जबावों या उनके प्रभावों के लिए जिम्‍मेदार नहीं हैं.

यह भी पढें: क्या आपने भी यहां खाना खाया है? KFC, Pizza Hut समेत 300 फास्ट फूड रेस्तरां का डेटा हुआ चोरी

[ad_2]

Source link

Leave a Reply