[ad_1]
इंटरनेट ने चीजें पहले से ज्यादा आसान और बेहतर बना दी हैं. पहले जिस काम को करने के लिए हमें घंटों का समय लगता था आज वह महज कुछ मिनट में पूरा हो जाता है. बैंकों का कामकाज भी आज आसान हो गया है. एक समय था जब हमे बैंक से जुड़े हर काम के लिए ब्रांच जाना पड़ता था लेकिन इंटरनेट और टेक्नोलॉजी की वजह से आज घर बैठे बैंक के सभी काम आसानी से हो जाते हैं. आज हर एक बैंक का अपना डिजिटल मोबाइल ऐप्लिकेशन और वेबसाइट है.
बैंक से जुड़ी सभी सुविधाएं आज इन ऐप्स और वेबसाइट पर मौजूद है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भी लोगों को मोबाइल बैंकिंग की सुविधा योनो एसबीआई के जरिए मुहैया कराता है. आज लोग घर बैठे बैंक का कोई भी काम जैसे बैंकिंग, फिक्स्ड डिपॉजिट, लेनदेन की हिस्ट्री आदि देख सकते हैं. न सिर्फ बैंक के कामकाज बल्कि आप फ्लाइट टिकट बुकिंग, रेलवे, बिल का भुगतान आदि भो इनसे कर सकते हैं.
क्या है yono.sbi
अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कस्टमर हैं तो आप yono.sbi के जरिए घर बैठे मोबाइल बैंकिंग का मजा उठा सकते हैं. योनो एसबीआई लॉग-इन करने के लिए बस आपको अपना यूजरनेम और पासवर्ड याद रखना होता है और आप किसी भी वक्त अपने बैंक से जुड़ सकते हैं. इसके अलावा आप वेबसाइट के माध्यम से भी बैंक से जुड़े कामकाज कर सकते हैं. मोबाइल ऐप्लिकेशन में सिक्योरिटी को और बेहतर बनाने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 6 डिजिट का MPIN भी लागू किया है. ये लोगों को सिक्योरिटी और फास्ट काम करने में मदद करता है. लेकिन अगर आप किसी कारणवश अपना यूजरनेम और पासवर्ड yono.sbi का भूल गए हैं तो आप घर बैठे इसे रिसेट कर सकते हैं. यानी आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं है और आप घर बैठे अपना यूजरनेम रीसेट और पासवर्ड बना सकते हैं. इसके लिए क्या प्रोसेस है वो जानिए.
News Reels
इस तरह करें यूजरनेम रीसेट
अगर आप अपना पासवर्ड या यूजरनेम भूल गए हैं तो इसे रीसेट करने के लिए सबसे पहले आपको onlinesbi.com पर जाना होगा.
– यहां आपको पर्सनल बैंकिंग ऑप्शन चुनना है और लॉग-इन पर जाना है.
-अब यहां आपको फॉरगेट यूजर नेम या लॉग-इन पासवर्ड पर क्लिक करना है. फिर फॉरगेट माय यूजर नेम पर क्लिक करें और पूछी गई जानकारी जैसे अकाउंट सीआईएफ नंबर, कंट्री, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भरें.
– इसे सबमिट करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे दर्ज करें. जैसे ही आप ओटीपी डालेंगे तो आपको अपना यूजर नेम स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा और यही जानकारी मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से भी आ जाएगी.
पासवर्ड को इस तरह करें रीसेट
जिस तरह आप यूजरनेम को रिसेट कर सकते हैं ठीक उसी प्रकार पासवर्ड को भी रीसेट करने का तरीका यही है.
– इसके लिए आपको onlinesbi.com पर जाना है और यहां पर्सनल बैंकिंग के अंदर जाकर फॉरगेट माय लॉग-इन पासवर्ड पर क्लिक करना है.
– अब यहां अपना यूजरनेम, अकाउंट नंबर, कंट्री, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा भरना है.
– अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे दर्ज करने के बाद आप अपने पासवर्ड को रीसेट कर पाएंगे.
MPIN भूल गए हैं तो ये काम करें
अगर आपको अपना यूजरनेम और पासवर्ड पता है लेकिन MPIN भूल गए हैं तो इसे भी आप रीसेट कर सकते हैं. हालांकि रीसेट करने से पहले आपको सेटिंग में जाकर एमपिन ऑप्शन को ऑफ करना होगा.
– इसके लिए आप अपने योनो मोबाइल ऐप पर यूजरनेम और पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करें.
-अब यहां आपको क्विक लिंक का ऑप्शन दिखाई देगा और उस पर जाकर सर्विस रिक्वेस्ट के ऑप्शन को चुने.
– अब आपको इमरजेंसी का ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें आपको ‘मैनेज MPIN’ ऑप्शन को चुनना है. यहां आप रिमूव MPIN पर क्लिक करें और अपना एसबीआई प्रोफाइल पासवर्ड दर्ज करें. ध्यान रखें, लॉग-इन पासवर्ड नहीं बल्कि प्रोफाइल पासवर्ड.
-अब आपको रिमूव करने के लिए फिर से एकबार एक ऑप्शन मिलेगा जिसको हां करें और अपना MPIN हटा दें.
इसके बाद नया MPIN बनाने के लिए लॉग-इन ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां आपको सेट MPIN का ऑप्शन दिखाई देगा. लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको यूजरनेम और पासवर्ड की मदद से लॉग-इन करना होगा. तभी आप नया MPIN सेट कर पाएंगे. कंफर्म करने के लिए आपके पास एक ओटीपी आएगा जिसके बाद आपका MPIN जनरेट हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: वॉट्सऐप में आ रहा एक कमाल का फीचर, अब डिलीट होने वाले मैसेज भी रहेंगे सेव, ये अधिकार सिर्फ इन्हें मिलेगा
[ad_2]
Source link