[ad_1]
Google Voice Assistant: कई लोग गूगल वाइस असिस्टेंट का इस्तेमाल करते हैं. इसका इस्तेमाल भी काफी आसान है. आप इससे अपने फोन को कंट्रोल कर सकते हैं. बिना फोन को टच किए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. यह फीचर खास तौर पर तब बड़े काम आता है, जब आप कोई काम कर रहे हैं. ऐसे में, आपको बस अपने फोन को इंस्ट्रक्शन देना होता है. गूगल का वाइस असिस्टेंट आपको वाइस सर्चिंग, डिवाइस कंट्रोल और म्यूजिक प्ले जैसी सुविधाएं ऑफर करता है. इसकी डिफॉल्ट भाषा अंग्रेजी है, लेकिन अगर आपकी अंग्रेजी दुरुस्त न हो तो आपको इस्तेमाल में परेशानी हो सकती है. हालांकि इसका भी उपाय है, आप इसमें अपनी पसंद की भाषा जोड़ सकते हैं. आइए प्रोसेस जानते हैं.
गूगल असिस्टेंट को कई भाषा का सपोर्ट
गूगल असिस्टेंट टेक्स्ट और वॉइस दोनों को सपोर्ट है. इतना ही नहीं, यह कई भाषाओं को भी सपोर्ट करता है. वैसे तो यह, आपके स्मार्टफोन की भाषा पर डिफॉल्ट रूप से सेट होता है, लेकिन अगर आप चाहें गूगल को आपकी पसंदीदा भाषा में भी सेट कर सकते हैं.
इन भाषाओं को करता है सपोर्ट
News Reels
गूगल असिस्टेंट अंग्रेज़ी, जापानी, स्पैनिश, जर्मन, फ्रेंच, इतालवी, पुर्तगाली, डच, हिंदी, दानिश, स्वीडिश, कोरियाई, नार्वेजियन, वियतनामी, बंगाली, मराठी, उर्दू, मलयालम, ब्रिटिश अंग्रेजी और अमेरिकी अंग्रेजी को सपोर्ट करता है. इन भाषाओं का इस्तेमाल करने के लिए आपको सेटिंग में बदलाव करना होगा. बता दें कि आप अपने डिवाइस पर अधिकतम 3 भाषाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं. आइये यहां भाषा बदलने का प्रोसेस जानते हैं.
Google Voice Assistant की भाषा बदलने का तरीका
- इसके लिए अपने स्मार्टफोन में Google Home Page ओपन करें.
- राइट साइड में सबसे ऊपर बनी प्रोफाइल फोटो पर टैप करें.
- यहां पर Settings पर क्लिक करें.
- इसके बाद Google Assistant पर क्लिक करें.
- अब Language पर क्लिक अपनी भाषा सिलेक्ट कर लें.
नोट: इसके अलावा, आप गूगल असिस्टेंट को भी भाषा बदलने के लिए कह सकते हैं.
यह भी पढ़ें लंबे समय के बाद एपल का नया HomePod लॉन्च, पॉइंट्स में जानिए इसकी खासियत
[ad_2]
Source link