गलत ट्वीट करने पर अब ट्विटर यूजर्स को जाना पड़ सकता है जेल, जानें क्या है मामला

गलत ट्वीट करने पर अब ट्विटर यूजर्स को जाना पड़ सकता है जेल, जानें क्या है मामला

[ad_1]

Twitter jail: ट्विटर के नए मुखिया एलन मस्क के ट्विटर के सीईओ बनने के बाद से, एक के बाद एक बदलाव करते चले जा रहे हैं. मस्क अभी तक कंपनी के स्टाफ में 50% तक की कमीं कर चुके हैं. साथ ही साथ वह ट्विटर में कुछ नए फीचर भी जोड़ रहे हैं. ऐसी उम्मीद की जा रही है, कि मस्क ट्विटर पर गलत और भड़काऊ ट्वीट करने वालो के लिए वर्चुअल जेल का फीचर ला सकते हैं. आइये बताते हैं कैसी होगी वर्चुअल जेल.

वर्चुअल जेल

दरअसल, वर्चुअल जेल का आईडिया एक यूजर ने एलन मस्क को दिया है. जिस पर एलन ने हामी भरी है. अगर कोई ट्विटर यूजर, ट्विटर की पॉलिसी का उल्लंघन करता पाया जाता है. तो ट्विटर की तरफ से उसकी प्रोफाइल पिक्चर पर जेल का आइकॉन बन जायेगा. जिसके बाद वह यूजर कोई ट्वीट नहीं कर पायेगा. न ही किसी की पोस्ट पर लाइक और कमेंट कर पायेगा. साथ ही यूजर को ये भी बताया जायेगा, कि अकाउंट को जेल से कब फ्री किया जायेगा. अगर ऐसा वर्चुअल फीचर आता है तो. अभी यह केवल एक ट्विटर यूजर की तरफ से सुझाव है. जिसके लिए एलन मस्क ने हामी भर दी है.

ट्विटर पर भी क्रिएटर्स को मिलेगा रेवेन्यू

News Reels

ट्विटर पर डेली एक्टिव यूजर्स की संख्या ज्यादा है. इसे देखते हुए ही एलन मस्क ने इस पर भी यूट्यूब जैसी वीडियो सर्विस शुरू करने के संकेत दिए हैं. जिस पर क्रिएटर्स अच्छी-अच्छी वीडियो देखने को मिलेंगी और इसके बदले क्रिएटर्स को अच्छा खासा रेवेन्यू भी दिया जायेगा. एलन मस्क की अगुआई वाले ट्विटर में फर्ज़ीवाड़े को रोकने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है. खुद एलन मस्क फर्जीवाड़े को लेकर सख्त रुख रखते हैं और इसी को रोकने के लिए मस्क ने ट्विटर की ब्लू टिक पालिसी में भी बदलाव कर डाला.

यह भी पढ़ें- टोयोटा ने पेश की अपनी नई इनोवा हाइक्रॉस एमपीवी, जानिए कब होगी लॉन्च

[ad_2]

Source link

This Post Has One Comment

  1. apqanbeegi

    Muchas gracias. ?Como puedo iniciar sesion?

Leave a Reply