You are currently viewing खत्म हुआ VI यूजर्स का इंतजार! सामने आ गई कंपनी की 5G लॉन्च डिटेल

खत्म हुआ VI यूजर्स का इंतजार! सामने आ गई कंपनी की 5G लॉन्च डिटेल

[ad_1]

<p style="text-align: justify;"><strong>VI 5G Service :</strong> भारत में 5G लॉन्च होने के बाद एयरटेल और जियो की 5G लॉन्च डेट लगभग तुरंत ही सामने आ गई थी. कुछ समय बाद ही, दोनों कंपनियों ने 5G रोलआउट भी शुरू कर दिया था. आज भारत के कई शहरों और राज्यों में जियो और एयरटेल की 5G सर्विस अवेलेबल हैं. लेकिन, VI की 5G सर्विस का कुछ अता-पता नहीं था. VI यूजर्स सिर्फ इंतजार कर रहे थे कि कब कंपनी 5G लॉचिंग का खुलासा करेगी. अब उन यूजर्स के लिए एक राहतभरी खबर सामने आई है. कंपनी ने आखिरकार भारत में 5G सेवाओं को शुरू करने के लिए कमर कस रही है. खबर में जानिए क्या कहती है लेटेस्ट रिपोर्ट.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>जल्द लॉन्च होंगे VI की 5G सर्विस</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">आदित्य बिड़ला ग्रुप के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला ने CNBC-TV18 को एक इंटरव्यू दिया. इंटरव्यू में उन्होंने कन्फर्म किया कि वोडाफोन-आइडिया जल्द ही अपनी 5G सेवाओं को लॉन्च करने की योजना बना रहा है. यह घोषणा ऐसे समय में हुई है जब वोडाफोन-आइडिया तेजी से अपने कस्टमर्स खोने लगा था. ऐसा लगने लगा था कि भारत में टेलीकॉम इंडस्ट्री में सिर्फ दो ही दिग्गज रह जायेगे, एक एयरटेल और दूसरा जियो. अगर ऐसा होता भी है तो यह मार्केट के लिए अच्छा नहीं होगा क्योंकि हर मार्केट में एक हेल्थी कंपटीशन जरूरी है.&nbsp;</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>इन कंपनियों से VI ने किया कॉलेबोरेशन</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">वोडाफोन-आइडिया ने अपनी अपकमिंग 5G service के लिए Motorola और Xiaomi स्मार्टफोन कंपनियों के साथ कॉलेबोरेशन किया है. वर्तमान में, वोडाफोन-आइडिया एकमात्र टेलीकॉम कंपनी है जिसने भारत में 5G सर्विस शुरू नहीं की हैं. हालांकि, अब भी भले ही बिड़ला ने कन्फर्म किया है कि वोडाफोन-आइडिया जल्द भारत में 5G सर्विस शुरू करेगा, लेकिन उन्होंने कोई डेट नहीं बताई है. वहीं, एयरटेल और जियो दोनों कंपनियां जमकर 5G रोलआउट कर रही हैं. बता दें कि अप्रैल 2021 से, वोडाफोन-आइडिया लगभग 42.4 मिलियन से अधिक कस्टमर्स को खो चुकी है. कंपनी फिलहाल काफी उथल पुथल फेस कर रही है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें – <a title="क्या फोन की बैटरी कम होने पर Uber ज्यादा चार्ज करता है? रिपोर्ट में सामने आई ये बातें" href="abplive.com/technology/uber-charges-more-from-users-if-their-phone-battery-is-low-report-claims-2383469" target="_self">क्या फोन की बैटरी कम होने पर Uber ज्यादा चार्ज करता है? रिपोर्ट में सामने आई ये बातें</a></strong></p>

[ad_2]

Source link

Leave a Reply