[ad_1]
Smart Speaker: स्मार्ट डिवाइस हमारी जिंदगी को आसान बनाते हैं. इनसे आप केवल एक क्लिक में काफी कुछ कर सकते हैं. फोन से लेकर टेलीविजन सेट और घड़ियों तक, इन दिनों लगभग हर इलेक्ट्रॉनिक स्मार्ट डिवाइस कई कार्यों को आसान बनाने का काम करते हैं. इन स्मार्ट डिवाइस में ही स्मार्ट स्पीकर भी शामिल हैं. कई लोग अपने घरों में स्मार्ट स्पीकर का इस्तेमाल करते हैं. आप इन स्मार्ट स्पीकर को दूर से ही अपनी आवाज से कंट्रोल कर सकते हैं. आप बिना इन्हें टच किए गाना प्ले करना, आवाज बढ़ाना या कम करना और म्यूजिक स्टॉप करने जैसी गतिविधि कर सकते हैं. आपको स्मार्ट स्पीकर को सिर्फ वो काम करने के लिए कहना होता है जो आप चाहते हैं. ये आपकी फ़ोन कॉल का जवाब देने या रिजेक्ट करने तक का काम बखूबी कर लेते हैं.
आपका स्पीकर सब सुन रहा है..
हालांकि, ये सुविधाएं आपकी सुरक्षा से ऊपर नहीं है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योनिया VPNOverview के साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों ने स्मार्ट स्पीकर से जुड़े प्राइवेसी जोखिमों और प्राइवेसी सुरक्षा की जांच की है. जांच में पाया गया कि ये स्पीकर हमेशा चालू रहते हैं, क्योंकि स्मार्ट स्पीकर को अपना ऑपरेशन चालू करने के लिए ऑडियो कमांड का इंतजार करना पड़ता है. आप जैसे ही इसे कमांड देते हैं, ये तुरंत कैच कर लेता है. अब ऐसे में, ऐसा भी हो सकता है कि स्मार्ट स्पीकर कुछ शब्दों या वाक्यांशों की गलत व्याख्या कर दे और कुछ का कुछ ही काम कर दे. हो सकता है कि वो किसी को अजीबोगरीब मैसेज/कॉल कर दे, या फिर अनवांटेड आइटम खरीदना, अनावश्यक कार्य करना जैसे काम कर दे.
एक्सपर्ट्स का सुझाव
इस तरह की चीजों से बचने के लिए साइबर सुरक्षा एक्सपर्ट्स ने माइक को म्यूट पर रखने का सुझाव दिया है. बता दें कि आप अपने स्पीकर के माइक को मैन्युअल रूप से बंद कर सकते हैं. यूजर्स के पास स्पीकर के ‘वेक वर्ड’ को बदलने का भी ऑप्शन होता है, जो स्पीकर को एक्शन में लाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. उदाहरण के लिए, ओके गूगल, हे सिरी, एलेक्सा आदि. अगर आप वेक शब्द को कुछ असामान्य शब्द में बदलते हैं, तो स्पीकर का आपके शब्दों की गलत व्याख्या करने का जोखिम कम हो जाएगा.
आपकी बातों को रिकॉर्ड करना
क्या आप जानते हैं कि एक बार जब आप अपने स्मार्ट स्पीकर को आवाज लगाते हैं तो यह सब कुछ रिकॉर्ड करने के लिए तैयार हो जाता है, और रिकॉर्ड किए डेटा को अपने डेटाबेस में सहेज लेता है.. ऐसा डिवाइस की कार्यक्षमता में सुधार करने के लिए किया जाता है. यह सुनिश्चित करने के लिए आप स्मार्ट स्पीकर की इन-ऐप सेटिंग में जाएं, और अपने डेटा का इस्तेमाल करने का तरीका बदल सकते हैं.
News Reels
स्मार्ट स्पीकर से शॉपिंग
एलेक्सा ने भी कुछ लोगों के लिए जीवन को बेहद आसान बनाया है. इसका उपयोग किराने का सामान, घरेलू सामान और अन्य चीजें खरीदने के लिए किया जा सकता है. हालांकि, ऐसे तो कोई भी आपके स्मार्ट स्पीकर का इस्तेमाल करके खरीदारी कर सकता है. ऐसा होने से रोकने के लिए, अपने डिवाइस पर टू-फैक्टर ऑथराइजेशन या टू-स्टेप वेरिफिकेशन को एनेबल कर दें.
यह भी पढ़ें –
कहीं आपकी कार में भी तो नहीं लगे नकली म्यूजिक सिस्टम! ये होती है असली-नकली की पहचान
[ad_2]
Source link


Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article. https://www.binance.com/zh-CN/join?ref=VDVEQ78S
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.