You are currently viewing क्या चैट जीपीटी से पैसे कमाएं जा सकते हैं? यहां जानिए जवाब

क्या चैट जीपीटी से पैसे कमाएं जा सकते हैं? यहां जानिए जवाब

[ad_1]

How to MAKE MONEY with Chat GPT: ओपन एआई ने पिछले साल नवंबर में अपने चैटबॉट  ‘चैट जीपीटी’ को लाइव किया था. महल 1 हफ्ते के भीतर इस चैटबॉट पर एक मिलियन का ट्रैफिक देखा गया. जैसे-जैसे चैटबॉट की पॉपुलैरिटी बड़ी तो कंपनी ने इसका प्रोफेशनल प्लान भी लॉन्च कर दिया है. यानी अगर आप चैट जीपीटी की प्रीमियम और फास्ट सर्विस लेना चाहते हैं तो आप प्रोफेशनल प्लान खरीद सकते हैं.

चैट जीपीटी को लेकर अलग-अलग दावे  भी किए जा रहे हैं कि ये चैटबॉट किसी भी सवाल का जवाब तुरंत दे सकता है. काफी हद तक ये बात सच भी है क्योंकि ये मशीन लर्निंग पर बेस्ड एक AI टूल है. आज इस लेख के माध्यम से हम लोगों के मन में चल रहे एक सवाल का जवाब देंगे. दरअसल, चैट जीपीटी को लेकर बहुत से लोगों के मन में ये सवाल है कि क्या आखिर इस चैटबॉट से पैसे कमाए जा सकते हैं या नहीं? आज हम आपको इस बारे में बताएंगे. 

चैट जीपीटी एक AI टूल है जिसमें पब्लिकली मौजूद सारा डेटा फीड किया गया है. चैट जीपीटी से आप सीधे पैसे नहीं कमा सकते लेकिन इसकी सहायता लेकर पैसे जरूर कमा सकते हैं. कैसे ये उदाहरण से समझिए. 

-अगर आप एक यूट्यूबर या कंटेंट क्रिएटर हैं तो आप इस चैटबॉट से जिस भी विषय पर वीडियो बनाना चाहते हैं उस संबंध में जानकारी इकट्ठा कर सकते हैं. इससे आप अपनी वीडियो के जरिए दर्शकों को अच्छा कंटेंट दे सकते हैं. अगर आपकी वीडियो अच्छी चलेगी और आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज है तो आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं.

-इसी तरह अगर आप एक ब्लॉगर या कंटेंट क्रिएटर या फ्रीलांसर हैं और आपको किसी विषय पर निबंध या कुछ भी लिखने को दिया गया है तो आप इस चैटबॉट की मदद से उस विषय पर ज्यादा जानकारी इकट्ठा कर सकते हैं और फिर अपने हिसाब से कंटेंट को Viewers को ध्यान में रखते हुए दमदार बना सकते हैं.

-चैट जीपीटी से आप ईमेल मार्केटिंग भी कर सकते हैं. यानी आप चैटबॉट से ई-मेल क्लाइंट को कैसे भेजना है या क्या फॉर्मेट रहेगा, कैसे जानकारी डिलीवर करनी है, इस संदर्भ में जानकारी इकट्ठा कर सकते हैं और एक अच्छा ई-मेल बनाकर अपनी प्रोफाइल मजबूत कर सकते हैं.

कुल मिलाकर जिस तरह सर्च इंजन गूगल पर आप जानकारी सर्च करके अपने काम में परफेक्शन और उसे और बेहतर बनाते हैं ठीक उसी तरह आप चैटबॉट से भी सहायता लेकर अपने काम को अच्छा बना सकते हैं और फिर इसके जरिए पैसे कमा सकते हैं. ध्यान रखें, चैटबॉट आपकी सहायता कर सकता है लेकिन आपको सीधे पैसे कमा कर नहीं दे सकता. 

इस कंपनी ने बनाया है चैटबॉट

चैट जीपीटी को ओपन एआई ने तैयार किया है. ओपन एआई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर रिसर्च करने वाली एक कंपनी है जिसकी शुरुआत 2015 में एलन मस्क और सैम अल्टमैन ने की थी. हालांकि बाद में एलन मस्क कंपनी से अलग हो गए थे.

यह भी पढ़ें: क्या दुकान पर रखे डमी फोन को बाद में हमें बेचा जाता है.. Refurbished Phone खरीदना कितना सही है?

[ad_2]

Source link

Leave a Reply