You are currently viewing क्या आप अक्सर गलत मैसेज भेज देते हैं? WhatsApp ने आपकी परेशानी समझ ली और पेश किया यह फीचर

क्या आप अक्सर गलत मैसेज भेज देते हैं? WhatsApp ने आपकी परेशानी समझ ली और पेश किया यह फीचर

[ad_1]

WhatsApp : वॉट्सएप पर एडिट फीचर आने की बात काफी लंबे समय से चल रही थी. यह एक ऐसा फीचर है, जिसके तहत आप सेंड किए गए मैसेज को कोई गलती मिलने पर एडिट कर सकते हैं. अब पता चला है कि प्लेटफार्म इस फीचर को धीरे-धीरे रोलआउट करने की तरफ बढ़ रहा है. एंड्रॉइड डिवाइस की वॉट्सएप पर एडिट मैसेज फीचर को देखा गया है. फीचर अभी पूरी तरह से रोलआउट नहीं हुआ है, लेकिन इसे बीटा वर्जन पर देखा गया है, जिसके हम कुछ स्क्रीनशॉट आपके साथ आगे खबर में शेयर भी करेंगे. 

वॉट्सएप एडिट मैसेज फीचर

वॉट्सएप एडिट मैसेज फीचर अभी ऐप के एंड्रॉइड बीटा वर्जन 2.23.10.14 के साथ उपलब्ध है. अगर यह वर्जन आपके डिवाइस पर काम कर रहा है, तो आप भी मैसेज को एडिट कर सकते हैं. हालांकि, आप एक लिमिटेड टाइम तक ही मैसेज एडिट कर सकेंगे. वॉट्सएप मैसेज को एडिट करने के लिए 15 मिनट तक का समय देता है. इन 15 मिनट के अंदर आप मैसेज को कई बार एडिट कर सकते हैं. ऐसा नहीं है कि आप सिर्फ एक बार या दो बार ही एडिट कर सकेंगे. यह फीचर अभी iOS यूजर्स के लिए नहीं आया है. 

Android पर WhatsApp पर भेजे गए मैसेज को कैसे एडिट करें?

जब यूजर्स एडिट ऑप्शन का चयन करते हैं, तो एक नई विंडो दिखाई देगी, जिससे वे मैसेज को एडिट कर सकेंगे. इसका स्क्रीनशॉट 91 मोबाइल्स की रिपोर्ट में शेयर किया गया है, जिसे हम आपके साथ यहां शेयर कर रहे हैं. 

live reels News Reels

मैसेज को एडिट करने के लिए आप वॉट्सएप चैट ओपन करें. आप जिस मैसेज को एडिट करना चाहते हैं उस पर लॉन्ग प्रेस करें. अब एडिट ऑप्शन को सिलेक्ट करें. अब आप अपने अनुसार, बदलाव कर सकते हैं. बदलाव होने के बाद सेंड बटन पर टैप करें.

यह भी पढ़ें – Twitter पर कौन कर सकता है इंक्रिप्टेड DM का इस्तेमाल? क्या है स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस?

[ad_2]

Source link

Leave a Reply