You are currently viewing क्या आपके WhatsApp पर भी +84, +62, +60 से आई कॉल? यह है इन नंबर्स की सच्चाई

क्या आपके WhatsApp पर भी +84, +62, +60 से आई कॉल? यह है इन नंबर्स की सच्चाई

[ad_1]

WhatsApp Call Scam : अगर आपके पास +84, +62, +60 और इस तरह के अन्य नंबरों से शुरू होने वाले अंतरराष्ट्रीय नंबरों से कॉल आती है, तो आप ऐसी कॉल को रिसीव न करें और इन नंबरों को तुरंत ब्लॉक कर दें. स्कैमर्स स्कैम के नए नए तरीके निकाल रहे हैं. अब उन्होंने वॉट्सएप से लोगों को ठगने का नया तरीका खोजा है. वॉट्सएप से जुड़े स्कैम पहले भी कई बार सामने आ चुके हैं. मैसेजिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल बहुत सारे स्कैमर्स ने लोगों को बरगलाने और उनके पैसे चुराने के लिए किया है. इसकी वजह यही है कि इस प्लेटफार्म के सहारे से लोगों तक पहुंचाना आसान है. वॉट्सएप के लगभग दो अरब मासिक एक्टिव यूजर्स हैं.

लोगों को इंटरनेशन नंबर से मिल रहे कॉल्स

कई वॉट्सएप यूजर्स ने शिकायत की है कि उन्हें मलेशिया, केन्या और वियतनाम, इथियोपिया जैसे देशों से कॉल आ रहे हैं. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि ये कॉल लोगों को क्यों किए जा रहे हैं. लेकिन, कई लोगों का कहना है कि यह एक नए स्कैम का पार्ट है. कुछ लोग जो खासतौर पर नया सिम खरीद रहे हैं उन्हें इंटरनेशनल नंबरों से ज्यादा कॉल आ रहे हैं.

आपको क्या करना है? 

आपको घबराने की जरूरत नहीं है. आपको कॉल करने वाले को केवल रिपोर्ट और ब्लॉक करना है. सुनिश्चित करें कि आप किसी अज्ञात कॉलर से रिसीव होने वाले किसी भी मैसेज या लिंक पर क्लिक न करें, क्योंकि उनमें आपके डेटा या धन को चुराने के लिए किसी प्रकार का मैलवेयर भी हो सकता है. आपको ठगने के लिए कॉल पर आपको कुछ करने के लिए भी बरगलाया जा सकता है. इसलिए, यूजर्स को सख्ती से सलाह दी जाती है कि वे अज्ञात कॉलर से सावधान हो जाएं. 

वॉट्सएप पर किसी को ब्लॉक और रिपोर्ट कैसे करें?

  • आपको सबसे पहले वाट्सएप ओपन करना है. 
  • अब More Options पर टैप कर सेटिंग्स पर टैप करें.
  • अब प्राइवेसी > ब्लॉक किए गए कॉन्टैक्ट्स पर टैप करें.
  • बस “Add” बटन पर टैप कर उस कॉन्टैक्ट को ब्लॉक कर दें. 

यह भी पढ़ें – Poco F5 Launched: इस कीमत पर लॉन्च हुआ ये पॉवरफुल स्मार्टफोन, मिलेगा स्नैपड्रैगन 7+ Gen 2 प्रोसेसर

live reels News Reels

[ad_2]

Source link

Leave a Reply