[ad_1]
Best 5G Smartphones: नए साल का तीसरा महीना है और अब तक ढेरों 5G स्मार्टफोन मोबाइल निर्माता कंपनियां लॉन्च कर चुकी हैं. ग्राहक भी 4G से 5G पर स्विच करना चाहते हैं और अपने लिए एक किफायती 5G फोन खरीदना पसंद करते हैं. अगर आप भी अपने लिए बजट सेगमेंट के अंदर एक बढ़िया 5G फोन ढूंढ रहे हैं तो हम आपको कुछ लेटेस्ट स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं जो बढ़िया प्रोसेसर, रैम, स्टोरेज, कैमरा और दमदार बैटरी के साथ आते हैं.
ये कुछ लेटेस्ट 5G मॉडल
Poco X5 Pro
Poco X5 Pro को कंपनी ने फरवरी में लॉन्च किया है और ये बजट सेगमेंट में खरीदने के लिए बेस्ट है. इस स्मार्टफोन में आपको 6.7 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिलती है जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. साथ ही आपको कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है. मोबाइल फोन स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर पर काम करता है. इस मोबाइल फोन के साथ आपको 67वॉट का फास्ट चार्जर मिलता है जो महज 15 मिनट में बैटरी को 50% तक चार्ज कर देता है. वैसे Poco X5 Pro के बेस वैरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है लेकिन अगर आप एक्सचेंज ऑफर और इंस्टेंट डिस्काउंट का लाभ लेते हैं तो सस्ते में ये फोन खरीद सकते हैं.
iQOO Neo 7
आईक्यू ने अपना नया iQOO Neo 7 स्मार्टफोन हाल ही में लॉन्च किया है. इसमें 6.7 इंच की एमोलेड डिस्पले मिलती है जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. मोबाइल फोन में 5000 एमएएच की बैटरी 120 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ आती है. स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 चिपसेट पर काम करता है. iQOO Neo 7 स्मार्टफोन को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से 29,999 रुपये में खरीद सकते हैं. हालांकि अगर आप बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर का लाभ लेते हैं तो सस्ते में स्मार्टफोन को अपना बना सकते हैं.
Nothing Phone (1)
इसी तरह नथिंग फोन वन भी एक बढ़िया हैंडसेट आपके लिए साबित हो सकता है. विशेषकर अगर आप सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है तो आपके लिए फोन शानदार रहेगा क्योंकि इसमें आपको अच्छा कैमरा और बढ़िया प्रोसेसर मिलता है. Nothing Phone (1) के 128GB वैरिएंट को आप अमेजन से 29,670 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा अगर आप इस पर एक्सचेंज ऑफर का लाभ लेते हैं तो फिर यह फोन सस्ते में खरीद सकते हैं. नथिंग फोन वन में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 778G+ चिपसेट दिया जाता है.
News Reels
Pixel 6a
इसी तरह आप गूगल Pixel 6a के 128GB वैरिएंट को फ्लिपकार्ट से 30,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा अगर आप बैंक और एक्सचेंज ऑफर का लाभ लेते हैं तो फिर मोबाइल फोन को सस्ते में अपना बना सकते हैं. Pixel 6a में आपको डुएल कैमरा रियर साइड पर मिलते हैं जिसमें 12.2 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा है. फ्रंट पर आपको 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है और मोबाइल फोन में 4410 एमएएच की बैटरी फास्ट चार्जिंग के साथ आती है.
यह भी पढ़ें: घर पर ऐसे करें कीबोर्ड की सफाई, महीनों तक साफ नहीं करते हैं तो जरा ये पढ़िए
[ad_2]
Source link