[ad_1]
Instagram Reel Download : आज के समय में इंस्टाग्राम एक काफी पॉपुलर एप बन चुका है. इसके यूजर्स की संख्या बहुत ही तेजी से बढ़ रही हैं. लोग सभी एप के मुकाबले इंस्टाग्राम पर अपना ज्यादा समय बिता रहे हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह इंस्टाग्राम रील वीडियो है. Tiktok के बेन होने के लोगो ने इंस्टाग्राम का ही रुख किया है. यहां कुछ लोग वीडियो क्रिएट करते हैं, तो कुछ लोग उन वीडियो को देखते हैं. हालात यह है कि लोग एक रील देखना शुरू करते हैं, और फिर न जाने कितना समय इसी में बर्बाद कर देते हैं.
म्यूजिक के साथ डाउनलोड होगी रील
कई रील ऐसी होती हैं, जो हमें काफी पसंद आ जाती हैं. हम उन्हें अपने फोन की गैलरी में डाउनलोड करना चाहते हैं. कुछ तो रील को डाउनलोड कर वॉट्सएप पर भी शेयर करते हैं. रील को डाउनलोड करने के अलग -अलग तरीके बताए जाते हैं. कुछ लोग अलग से एप डाउनलोड करने की सलाह भी देते हैं, लेकिन यहां हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए आप बिना किसी एप को डाउनलोड किए रील को डाउनलोड कर सकेंगे. अच्छी बात यह है कि आपकी रील म्यूजिक के साथ ही डाउनलोड होगी. आइए इस प्रोसेस को जानते हैं.
बिना एप के रील डाउनलोड करने का तरीका
- बिना किसी एप का सहारा लिया रील डाउनलोड करने के लिए आपको अपने इंस्टाग्राम को ओपन करना है.
- इसके बाद उस रील को ओपन करना है, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं.
- अब शेयर के बटन पर क्लिक करना है, और ‘add reel to your story’ पर क्लिक करना है.
News Reels
- इतना करते ही रील आपकी स्टोरी पेज पर आ जायेगी. हालांकि इसका साइज छोटा होगा. अब आपको जूम करके इसके साइज को बड़ा कर लेना है.
- यह करने के बाद ऊपर दाएं कोने पर दिख रहे उल्टे तीर के निशान पर क्लिक कर रील को डाउनलोड कर लेना है.
- अब आप रील को अपनी गैलरी में देख पाएंगे. आप देखेंगे कि रील म्यूजिक के साथ ही डाउनलोड होगी.
[ad_2]
Source link
Thank you very much for sharing. Your article was very helpful for me to build a paper on gate.io. After reading your article, I think the idea is very good and the creative techniques are also very innovative. However, I have some different opinions, and I will continue to follow your reply.