You are currently viewing किसी WhatsApp Groups का हिस्सा हैं? जल्द ये सुविधा मिलेंगी

किसी WhatsApp Groups का हिस्सा हैं? जल्द ये सुविधा मिलेंगी

[ad_1]

WhatsApp Group Call Schedule: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप पर 2 बिलियन से भी ज्यादा लोग एक्टिव हैं. इस ऐप के जरिए लोग आज एक दूसरे से जुड़े हुए हैं. ये ऐप इतना यूजर फ्रेंडली है कि न जाने दिनभर में कितनी बार लोग इसका इस्तेमाल करते हैं. कई कई जगह तो इस ऐप्लीकेशन के जरिए ही बड़े-बड़े अपडेट आदि इधर-उधर होते हैं. आज दफ्तरों में कर्मचारियों को मेल के बजाय वॉट्सऐप पर नए प्रोजेक्ट, टॉपिक आदि की जानकारी मिलती है.

कुल मिलाकर ये ऐप लोगों की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है. इस बीच ऐप से जुड़ा अपडेट ये है कि वॉट्सऐप एक नए फीचर पर काम कर रहा है जो वॉट्सऐप ग्रुप यूजर्स को कॉल को शेड्यूल करने का  ऑप्शन देगा. यानि ग्रुप मेंबर्स अब पहले से ही किसी इवेंट या टॉपिक को डिसकस करने के लिए कॉल को शेड्यूल कर पाएंगे.   

वॉट्सऐप के डेवलपमेंट पर नजर बनाए रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo के मुताबिक, वॉट्सऐप एक नए फीचर पर काम कर रहा है जो यूजर्स को कॉल को शेड्यूल करने का ऑप्शन देगा. नया फीचर वॉट्सऐप ग्रुप्स में आएगा. फिलहाल आप ग्रुप कॉल में 32 लोगों को ऐड कर सकते हैं लेकिन अभी कॉल को शेड्यूल करने का ऑप्शन इसमें नहीं है. नए अपडेट में ग्रुप यूजर्स को ये खास सुविधा मिलेगी. Wabetainfo ने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है जिसमें आप देख सकते हैं कि किस तरह शेड्यूल कॉल के ऑप्शन पर क्लिक करने पर ये आपको कॉल का टाइटल, टाइम और डेट चुनने का विकल्प देता है.

live reels News Reels

ये फीचर बच्चों और बड़ों दोनों के लिए काम का रहने वाला है क्योंकि इस फीचर के तहत आप किसी इवेंट, प्रोजेक्ट आदि के बारे में डिस्कशन करने के लिए कॉल को पहले ही शेड्यूल कर सकते हैं. जैसे ही आप कॉल को शेड्यूल करेंगे तो सभी ग्रुप मेंबर्स को इसकी जानकारी मिल जाएगी. 

जल्द ये फीचर्स भी मिलेंगे

इसके अलावा वॉट्सऐप पर जल्द लोगों को स्टेटस को रिपोर्ट और स्टेटस पर वॉइस नोट लगाने की सुविधा मिलने वाली है. आप वॉट्सऐप पर 30 सेकंड के वॉइसनोट लगा पाएंगे. जल्द वॉट्सऐप लोगों को तीन की बजाय 5 लोगों की चैट को पिन करने का ऑप्शन भी देने वाला है. लगातार मेटा (Meta) यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहा है और आने वाले समय में कई बेहतरीन फीचर्स लोगों को इस ऐप पर देखने को मिलेंगे. 

यह भी पढ़ें: UIDAI ने लॉन्च किया ‘Aadhaar Mitra’ AI टूल, ये चैट जीपीटी से भी बढ़िया है, यहां देखिए कैसे

[ad_2]

Source link

Leave a Reply