You are currently viewing किसी भी फोटो की सारी डिटेल सामने आ जायेंगी, जानिए गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने का तरीका

किसी भी फोटो की सारी डिटेल सामने आ जायेंगी, जानिए गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने का तरीका

[ad_1]

Google Reverse Image Search : हम में से कई लोग टेक्स्ट आधारित कंटेंट को सर्च करने के लिए इंटरनेट का सहारा लेते हैं. गूगल सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला सर्च इंजन है. कभी-कभी ऐसा भी होता है कि आपको किसी टेक्स्ट नहीं बल्कि तस्वीर से सर्च करने की जरूरत पड़ती है, क्योंकि आप उस तस्वीर की व्याख्या नहीं कर पाते हैं. हालांकि, आप जानना चाहते हैं कि इस तस्वीर का क्या इतिहास रहा है. इसके लिए गूगल का रिवर्स इमेज सर्च का कॉन्सेप्ट काम आता है. रिवर्स इमेज सर्च कीवर्ड का उपयोग न करके किसी इमेज का इस्तेमाल करता है, और आपको रिजल्ट दिखाता है. 

रिवर्स इमेज सर्च का इस्तेमाल करके, यूजर्स किसी के मूल सोर्स तक पहुंच हासिल कर सकते हैं. इतना ही नहीं, गूगल सिर्फ उसी ईमेल को नहीं बल्कि उससे मिलती -जुलती बाकी इमेज की डिटेल भी देता हैं.  यहां, हम गूगल सर्च के जरिए फ़ोन और डेस्कटॉप पर रिवर्स इमेज सर्च का तरीका बता रहे हैं. 

गूगल सर्च पर रिवर्स इमेज सर्च कैसे करें?

कम्प्यूटर से
रिवर्स इमेज सर्च का प्रोसेस काफी आसान है आपको केवल Google Search के मैन पेज पर जाना है, और कैमरा बटन पर क्लिक कर देना है. यह आपको क्लिक करें जो दाईं ओर माइक्रोफ़ोन आइकन के बराबर में दिखेगा. कैमरा बटन पर क्लिक करने से एक छोटी विंडो खुल जाएगी जहां आप या तो आप एक इमेज अपलोड कर सकते हैं या एक इमेज लिंक पेस्ट कर सकते हैं. फिर गूगल ऑटोमेटिकली इंटरनेट पर इमेज की खोज शुरू करेगा और गूगल लेंस इंटरफ़ेस को लोड करेगा. थोड़ी देर में ही आपके सामने कई रिजल्ट आ जाएंगे.
 
मोबाइल से
अगर आप मोबाइल से सर्चिंग करते हैं, तो इंटरफ़ेस थोड़ा अलग मिलेगा. हालांकि प्रोसेस एक जैसा ही है. आपको 
गूगल के मैन पेज के दाईं ओर कैमरा बटन पर क्लिक करना है. इसके बाद ब्राउज़र एक विंडो लोड करेगा, जहां आप डिवाइस कैमरा का इस्तेमाल करके इमेज खोज सकते हैं.

live reels News Reels

यह भी पढ़ें – BharOS, एंड्रॉयड और iOS से भी बेहतर है? यहां पढ़िए इससे जुड़े आपके सभी सवालों के जवाब

[ad_2]

Source link

Leave a Reply