You are currently viewing काफी सस्ते में भी मिल रही हैं Smartwatch, अब सिर्फ 2 हजार में इतने ऑप्शन हैं

काफी सस्ते में भी मिल रही हैं Smartwatch, अब सिर्फ 2 हजार में इतने ऑप्शन हैं

[ad_1]

Best Smartwatch under 2000: टेक्नोलॉजी जैसे-जैसे एडवांस और बेहतर हो रही है वैसे-वैसे पुरानी चीजों को छोड़कर लोग नई चीजें और टेक्नोलॉजी को अपना रहे हैं. फायदा ये है कि नई टेक्नोलॉजी लोगों का समय बचाती है साथ ही कई काम एक समय पर हो जाते हैं. पहले लोग एनालॉग घड़ियां पहनते थे लेकिन अब स्मार्टवॉच ने इनकी जगह ले ली है. स्मार्टवॉच में आप न केवल समय देख सकते हैं बल्कि अपने सेहत का ध्यान, कॉलिंग, एसएमएस, यहां तक कि चैटिंग आदि भी कर सकते हैं. वैसे बाजार में 2,000 रुपये से लेकर 50 हजार रुपए तक की स्मार्टवॉच मौजूद है. लेकिन आज हम आपको उन स्मार्टवॉच के बारे में बताने वाले हैं जो बजट रेंज के अंदर हैं और बेहतरीन फीचर्स के साथ आते हैं. इन्हें हर कोई खरीद सकता है. फिर चाहे वो एक चायवाला हो या एक कर्मचारी. 

2000 से भी कम में हैं इतने ऑप्शन

अपने बेहतरीन स्पीकर्स के लिए पहचाने जाने वाली कंपनी Boult ग्राहकों के लिए 2,000 रुपये से भी कम में कई ऑप्शन पेश करता है.

Dive+

इस स्मार्टवॉच की कीमत वैसे Boult की आधिकारिक वेबसाइट पर 8,499 रुपये लिखी गई है लेकिन फिलहाल ये 1,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है. स्मार्टवॉच में आपको ब्लूटूथ कॉलिंग, 100 स्पोर्ट्स मोड, हेल्थ मॉनिटर, वेदर अपडेट और 7 दिन तक का बैटरी सपोर्ट मिलता है. Dive+ में आपको 1.85 इंच की एचडी डिस्पले मिलती है. साथ ही इसे ip68 की रेटिंग मिली हुई है.

Drift

इसी तरह Boult के ड्रिफ्ट स्मार्टवॉच को आप 1,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस स्मार्टवॉच में आपको 1.6 इंच की एचडी डिस्पले मिलती है.  एक बार चार्ज करने पर ये स्मार्टवॉच 10 दिन तक चल सकती है. ड्रिफ्ट स्मार्टवॉच में आपको 60 स्पोर्ट्स मोड, 140 से ज्यादा वॉच फेस, मिनी गेम्स, हेल्थ मॉनिटर आदि फीचर मिलते हैं. इस स्मार्टवॉच की खास बात ये है कि ये महज 10 मिनट के चार्ज में 2 दिन चल सकती है. इस स्मार्टवॉच को भी ip68 की रेटिंग मिली हुई है.

live reels News Reels

Cosmic

इस स्मार्टवॉच की कीमत फिलहाल 1,499 रुपए है. स्मार्टवॉच में आपको 20 स्पोर्ट्स मोड और 50 से ज्यादा वॉच फेस मिलते हैं. इसमें आपको 1.69 इंच की एचडी डिस्पले मिलती है. साथ ही एक बार चार्ज करने पर ये स्मार्टवॉच 10 दिन तक चल सकती है.

Fireboltt Talk ultra 

Fireboltt की Talk ultra स्मार्टवॉच की कीमत फिलहाल 1,799 रुपये है. इस स्मार्टवॉच को आप 6 कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. इसमें आपको 1.39 इंच की एचडी डिस्पले मिलती है साथ ही ब्लूटूथ कॉलिंग, 123 स्पोर्ट्स मोड, वॉइस असिस्टेंट, इनबिल्ट गेम्स और स्मार्टवॉच को ip68 की रेटिंग मिली हुई है.

ColorFit Icon Buzz

इसी तरह आप नॉइस के कलरफिट आइकॉन बज्ज (ColorFit Icon Buzz) स्मार्टवॉच को 1,999 रुपए में खरीद सकते हैं. स्मार्टवॉच को आप 8 कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं जिसमें आपको ब्लूटूथ कॉलिंग, वॉइस असिस्टेंट, 1.69 इंच की टीएफटी एलसीडी डिस्पले, 100 से ज्यादा वॉच फेस और 7 दिन का बैटरी सपोर्ट मिलता है.

ध्यान दें, ये खबर वेबसाइट आधारित है. स्मार्टवॉच की कीमत में बदलाव समय के साथ संभव है. सटीक जानकारी के लिए आप वेबसाइट पर जाएं. 

यह भी पढ़ें: S22 FE इन कारणों से नहीं हुआ लॉन्च! Samsung Galaxy S23 FE 5G की लॉचिंग डिटेल आई सामने

[ad_2]

Source link

Leave a Reply