[ad_1]
Poco C51 Price In India: अगर आप अपने लिए 10 से लेकर 12,000 रुपये की रेंज में एक नया मोबाइल फोन खरीदने पर विचार कर रहे हैं तो कल एक बढ़िया बजट सेगमेंट का स्मार्टफोन पोको लॉन्च करने वाला है. पोको कल Poco C51 स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा जिसमें आपको 7GB तक रैम सपोर्ट मिलेगा. लॉन्च से पहले मोबाइल फोन के स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके हैं. आइए जानते हैं इस बारे में.
स्पेक्स आपको ये सब मिलेंगे
Poco C51 स्मार्टफोन में आपको 6.5 इंच की डिस्प्ले मिलेगी जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. ये मोबाइल फोन 4GB रैम के साथ आएगा जिसे आप 7GB तक एक्सपेंड कर पाएंगे. स्मार्टफोन MediaTek Helio G36 प्रोसेसर के साथ आएगा और इसमें 5000 एमएएच की बैटरी 10 वॉट के चार्जर के साथ मिलेगी. फोटोग्राफी के लिए मोबाइल फोन में 8 मेगापिक्सल का ड्यूल AI कैमरा और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा. इस फोन में पोको 2 साल तक आपको सिक्योरिटी अपडेट प्रदान करेगा. मोबाइल फोन एंड्राइड 13 पर काम करता है.
इतनी हो सकती है कीमत
पोको के 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 10,000 रुपये के आस-पास हो सकती है. सटीक जानकारी के लिए अभी आपको थोड़ा इंतजार और करना होगा. स्मार्टफोन को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के माध्यम से ऑर्डर कर पाएंगे.
11 अप्रैल से शुरू होगी वनप्लस के नए फोन की सेल
वनप्लस ने हाल ही में अपना अफॉर्डेबल फोन OnePlus Nord CE 3 Lite 5G को लॉन्च किया है. मोबाइल फोन की सेल 11 अप्रैल से शुरू होगी जिसे आप ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और वनप्लस के आधिकारिक स्टोर के माध्यम से खरीद पाएंगे. इसके अलावा OnePlus Nord Buds 2 की सेल भी 11 तारीख से शुरू होगी. मोबाइल फोन की कीमत 19,999 रुपये से शुरू है जबकि बड्स की कीमत 2,999 रुपये है.
यह भी पढ़ें: Airtel 5G Plus: ऑन-द-गो वाई फाई जैसी स्पीड्स के साथ अब गेमिंग घर तक सीमित नहीं
[ad_2]
Source link