You are currently viewing कल लॉन्च होगा ये पॉकेट फ्रेंडली स्मार्टफोन, नया लेने की सोच रहे लोग जरूर चेक कर लें स्पेक्स

कल लॉन्च होगा ये पॉकेट फ्रेंडली स्मार्टफोन, नया लेने की सोच रहे लोग जरूर चेक कर लें स्पेक्स

[ad_1]

POCO F5 5G Launch: अगर आप अपने लिए या परिवार में किसी व्यक्ति के लिए नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहें हैं तो कल पोको एक बजट स्मार्टफोन बाजर में लॉन्च करने जा रही है. ये स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है. जानिए इसमें आपको क्या स्पेक्स मिलेंगे और किस कीमत पर ये लॉन्च होगा.

ये हो सकता है प्राइस 

POCO F5 की कीमत 25 हजार रुपये के आस-पास हो सकती है. स्मार्टफोन को आप दो कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.

मिलेंगे ये स्पेक्स 

POCO F5 में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 64MP का मेन कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा होगा. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा होगा. Poco F5 में 5160 एमएएच की बैटरी 67 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी. स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8th जनरेशन टू चिपसेट पर काम करेगा और ये एंड्रॉइड 13 बेस्ड MIUI 14 के साथ आएगा.  

10 मई को गूगल का बड़ा इवेंट 

10 मई को गूगल का एनुअल डेवलपर्स इवेंट कैलिफोर्निया में आयोजित होगा. इस इवेंट में कंपनी पिक्सल 7a और पिक्सल फोल्ड स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी. साथ ही AI टूल बार्ड को लेकर भी कुछ नई जानकारी सामने आ सकती है. भारत में पिक्सल 7a स्मार्टफोन 11 मई को लॉन्च होगा और बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा. पिक्सल 7a में लोगों को 6.1 इंच की एफएचडी प्लस डिस्प्ले, 4400 एमएएच की बैटरी और गूगल टेन्सर G2 चिपसेट का सपोर्ट मिलेगा. स्मार्टफोन को ग्राहक चार अलग-अलग कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. 

पिक्सल फोल्ड में मिलेंगे ये स्पेक्स

पिक्सल फोल्ड में ग्राहकों को 5.8 इंच की आउटर डिस्प्ले और 7.6 इंच की मेन डिस्प्ले मिलेगी. स्मार्टफोन में 4500 एमएएच की बैटरी 20 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी. फोटोग्राफी के लिए पिक्सल फोल्ड में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 48MP OIS कैमरा, 10.8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 10.8MP का टेलीफोटो कैमरा होगा. पिक्सल फोल्ड की कीमत भारत में 1 लाख 50 हजार रुपये के आस-पास हो सकती है. 

यह भी पढ़ें: Karnataka election: लंबी कतार में खड़े होने की अब नहीं है जरूरत, सेल्फी लीजिए और डाल आइए Vote, जानिए क्या है ये नया सिस्टम



[ad_2]

Source link

Leave a Reply