You are currently viewing कभी भूल जाएं iphone का पासवर्ड तो ऐसे कर सकते हैं अनलॉक, एक रुपया भी नहीं करना है खर्च 

कभी भूल जाएं iphone का पासवर्ड तो ऐसे कर सकते हैं अनलॉक, एक रुपया भी नहीं करना है खर्च 

[ad_1]

Unlock iPhone Without Password : अगर आपने अपने iPhone का पासवर्ड हाल ही में बदला था और अब आप उसे भूल चुके हैं और डिवाइस को अनलॉक नहीं कर पा रहे हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे लॉक हुए आईफोन को अनलॉक कर सकते हैं. इसके लिए आपको किसी प्रोफेशनल के पास जाने की जरूरत नहीं है. आप घर पर ही फोन को अनलॉक कर सकते हैं. आप आईफोन को कंप्यूटर पर iTunes की मदद से अनलॉक कर सकते हैं. टेक एक्सपर्ट और प्रेसिडेंट ऑफ OSP इंटरनेशनल, Cornelius Fichtner ने कुछ स्टेप्स बताए हैं जिसकी मदद से आप आइट्यूंस के जरिए लॉक हुए आईफोन को अनलॉक कर सकते हैं.

स्टेप बाय स्टेप गाइड 

सबसे पहले अपने मैक या पीसी में आइट्यूंस को इंस्टॉल कीजिए. यदि फोन कंप्यूटर पर लगा हुआ है तो इसे अनप्लग कीजिए और स्विच ऑफ कर दीजिए. अब आईफोन को रिकवरी मोड में डालिए, iPhone 8 और इससे बाद के मॉडल के लिए आपको साइड बटन का इस्तेमाल करना है. iPhone 7 और 7 प्लस के लिए वॉल्यूम डाउन बटन को यूज करना होगा. आपको बटन को तब तक दबाना है जब तक रिकवरी मोड पॉपअप नहीं होता. अब आइट्यूंस में iPhone को ढूंढिए और यहां रिस्टोर के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए. ऐसा करते ही जब डाउनलोड पूरा हो जाएगा तो फोन स्विच ऑफ होगा और बूट होने लगेगा. जब बूट का प्रोसेस पूरा हो जाए तो फोन को कंप्यूटर से डिस्कनेक्ट करें और फिर आप अपने iPhone को नार्मल पहले की तरह यूज कर पाएंगे. ध्यान दें, ऐसा करने से फोन का पूरा डेटा डिलीट हो जाएगा. 

इसके अलावा आप एपल के ‘फाइंड माय फीचर’ के जरिए भी लॉक हुए iPhone को अनलॉक कर सकते हैं. इसमें आपको ‘इरेज iPhone’ का ऑप्शन मिलेगा जिसपर क्लिक करते ही आपके फोन का डाटा क्लियर हो जाएगा और ये एकदम नया बन जाएगा. यानी लगा हुआ पासवर्ड हट जाएगा. 

अगले साल एक पॉकेट फ्रेंडली आईफोन लॉन्च करेगा एपल

इंटरनेट पर कुछ लीक्स में ये बात सामने आई है कि एपल एक पॉकेट फ्रेंडली आईफोन पर काम कर रहा है जिसे iPhone SE4 के नाम से कंपनी बाजार में उतार सकती है. इस आईफोन की कीमत 40 से 50,000 रुपये के बीच हो सकती है. वर्तमान में iPhone SE इसी रेंज में बेचे जाते हैं. इसके अलावा हाल ही में एपल ने iPhone 14 और iPhone 14 Plus के लिए येलो कलर का ऐलान किया है. कंपनी 14 मार्च से नए कलर की बिक्री शुरू करेगी. फिलहाल आप फोन को अमेजॉन और फ्लिपकार्ट से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं.

live reels News Reels

यह भी पढ़ें: अनएक्सपेक्टेड ऑफर! iPhone 12 पर कर सकते हैं 25 हजार से ज्यादा की बचत, इस वेबसाइट से करें आर्डर

[ad_2]

Source link

Leave a Reply