कंप्यूटर से डिलीट हुई फाइल आ जाएगी वापस, ये 3 तरीके आएंगे काम

कंप्यूटर से डिलीट हुई फाइल आ जाएगी वापस, ये 3 तरीके आएंगे काम

[ad_1]

Computer File Recovery: कभी कभी ऐसा होता है कि हमसे कंप्यूटर की कोई जरूरी फाइल गलती से डिलीट हो जाती है. फिर हम बाद में परेशान हो जाते हैं. उस फाइल को रिकवर करने में घंटों लग जाते हैं. कई बार हम उन्हें आसानी से रिकवर भी नहीं कर पाते हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो आप परेशान न हों. यहां हम आपको फाइल रिकवर का आसन तरीका बताने जा रहे हैं. वैसे, कंप्यूटर में फाइल को रिकवर मुख्य रूप से तीन तरीके होते हैं. पहला रीसाइकल बिन, दूसरा बैकअप और तीसरा है थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर प्रोग्राम.

रीसाइकल बिन से फाइल रिकवर करना
रिसाइकल बिन से फाइल को रिस्टोर करना काफी सरल है. बस कुछ ही क्लिक में अपनी फाइल को असानी से रिस्टोर कर सकते हैं. इसके लिए आपको रिसाइकल बिन ओपन करना है. फिर जिस फाइल को रिस्टोर करना है उस पर राइट क्लिक करें. इसके बाद आपको तीन-चार ऑप्शन दिखाई देंगे. आपको पहला ऑप्शन ‘रिस्टोर’ पर क्लिक कर देना है. ऐसा करते ही आपकी फाइल दोबारा अपने ओरिजिनल लोकेशन पर शो होने लगेगी.

बैकअप से फाइल रिस्टोर करना
बैकअप प्रोग्राम एक अच्छा ऑप्शन है. हम तो यह कहेंगे कि सिर्फ कंप्यूटर नहीं बल्कि अपने फोन का भी बैकअप बनाकर रखें. अगर आप ऐसा करते हैं तो फाइल के गलती से डिलीट हो जाने पर आप बैकअप के जरिए आसानी से फाइल्स को रिस्टोर कर सकते हैं. इसके अलावा, अगर आपके कंप्यूटर का ऑपरेटिंग सिस्टम करप्ट हो जाता है तो नया ओएस डाल कर भी आप अपनी फाइल्स को बैकअप के जरिए से वापस ला सकते हैं.

थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर प्रोग्राम से फाइल रिस्टोर करना
इंटरनेट पर कई ऐसे डेटा रिकवरी सॉफ्टवेयर की भरमार है, जो फाइल को रिस्टोर करने में कारगर हैं. कई सॉफ्टवेयर तो पूरी तरह से फ्री हैं, तो कुछ पैड होते हैं. इनमें इज अस डाटा रिकवरी विजार्ड, रेकुवा, मिनी टूल पार्टीशन रिकवरी , डीएमडीई, फोटोरेक, डिस्क ड्रिल, स्टेलर डाटा रिकवरी, मिनी टूल पावर डाटा रिकवरी और एडवांस डिस्क रिकवरी जैसे सॉफ्टवेयर के नाम शामिल हैं. आप इनमें से कोई भी सॉफ्टवेयर इंस्टॉल कर अपनी फाइल को वापस पा सकते हैं. 

live reels
News Reels

यह भी पढ़ें – IMEI नंबर पता लगाने के सभी आसान तरीके, फोन गुम हो जाने या बेचने पर आता है काम

[ad_2]

Source link

This Post Has 3 Comments

  1. binance

    Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks! https://accounts.binance.com/en/register?ref=DB40ITMB

  2. binance-ны алдым-ау бонусы

    Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you. https://accounts.binance.com/kz/register?ref=GJY4VW8W

  3. gate io

    The point of view of your article has taught me a lot, and I already know how to improve the paper on gate.oi, thank you.

Leave a Reply