You are currently viewing कंझावला केस ने iPhone के इस फीचर की याद दिला दी… दुर्घटना हुई तो इस तरह करता है मदद

कंझावला केस ने iPhone के इस फीचर की याद दिला दी… दुर्घटना हुई तो इस तरह करता है मदद


iPhone 14 Crash Detection: कंझावला में हुए हादसे के बाद कई लोग सड़क पर अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. इस हादसे ने कई लोगो को देशहत में डाल दिया है. इस सबके बीच, हमें आईफोन के उस फीचर की याद आती है, जिससे क्रैश का पता पहले ही चल जाता है. हालांकि यह फीचर 2 पहिया वाहन के लिए नहीं बल्कि कार आदि के लिए है. अगर आप iPhone 14 Series के किसी भी मॉडल का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको इसमें एक Car Crash Detection (कार क्रैश डिटेक्शन) फीचर मिल जाएगा. यह फीचर कार क्रैश होने के बाद इमरजेंसी सर्विसेज से जुड़ने में लोगो की मदद करता है.

क्रैश डिटेक्शन फीचर

इस फीचर को गंभीर कार क्रैश का पता लगाने के लिए ही तैयार किया गया है जैसे कि फ्रंट इम्पैक्ट, साइड-इम्पैक्ट, और रियर एंड टक्कर, ये Sedans, Minivans, SUVs, pickup trucks और बाकी पैसेंजर गाड़ियो के साथ आसान से सपोर्ट दिखा सकता है. वैसे हम यहां पर एक और जानकारी देना चाहेंगे कि एपल का यह कार क्रैश डिटेक्शन फीचर आईफोन 14 सीरीज के साथ-साथ Apple Watch Series 8, Apple Watch SE Next Gen और Apple Watch Ultra के लेटेस्ट वर्जन WatchOS के साथ भी आता है.

क्रैश डिटेक्शन फीचर का काम

News Reels

क्रैश डिटेक्शन फीचर आपके आईफोन 14 के स्मार्टफोन्स में डिफॉल्ट रूप से स्टार्ट ही आता है. हालांकि आप सेटिंग में बदलाव कर सकते हैं. किसी कार क्रैश दुर्घटना का पता लगने पर इसमें अलार्म बजता है. इसके बाद iPhone या Apple वॉच पर एक अलर्ट नोटिफिकेशन शो होता है. इसके बाद, स्क्रीन एक इमरजेंसी कॉल स्लाइडर शो करेगी, जिससे आपका फोन ऑटोमेटिक रूप से इमरजेंसी सर्विसेज को कॉल कर देगा. अगर आप होश में हैं, ठीक हैं तो आप इमरजेंसी सर्विसेज कॉल या अलर्ट को डिसमिस कर सकते हैं, लेकिन अगर आप रेस्पोंड नहीं करते हैं तो आपका आईफोन 20 सेकंड की देरी के बाद ऑटोमेटिकली इमरजेंसी सर्विसेज को कॉल कर देगा. इतना ही नहीं, अगर आपने डिवाइस में इमरजेंसी कॉन्टेक्ट्स जोड़े हुए हैं तो आपका डिवाइस आपकी लोकेशन का भी एक मैसेज सेंड करता है, और आपके कॉन्टैक्ट को बताता है कि आप एक गंभीर कार दुर्घटना में हैं.

यह भी पढ़ें : पहला फ्रंट कैमरे वाला फोन सेल्फी के लिए नहीं बल्कि इसलिए बना था… फिर इस शख्स ने ली दुनिया की पहली सेल्फी



Source link

Leave a Reply