You are currently viewing ऑनलाइन मीटिंग का मजा अब होगा दोगुना, Zoom ऐप पर आए ये कमाल के फीचर्स, स्कूली बच्चों की मौज 

ऑनलाइन मीटिंग का मजा अब होगा दोगुना, Zoom ऐप पर आए ये कमाल के फीचर्स, स्कूली बच्चों की मौज 

[ad_1]

Zoom: वैश्विक महामारी कोरोना हमें बहुत कुछ सिखा और समझा कर गई. हमने पिछले 2 से 3 सालों में वो सब देखा जो पहले कभी देखने को नहीं मिला. कोरोना के दौरान जिस तरह मास्क का खूब जिक्र हुआ ठीक इसी तरह टेक के क्षेत्र में Zoom ऐप्लिकेशन का खूब इस्तेमाल किया गया है. बच्चो की पढ़ाई हो, कर्मचारियों को नया प्रोजेक्ट देना हो, सरकार को अर्जेंट हाई-लेवल मीटिंग करनी हो या अन्य कुछ भी, सब कुछ Zoom ऐप्लिकेशन से हुआ. दरअसल, जूम वीडियो कम्युनिकेशन सर्विस ऑफर करता है जिससे लोग आपस में कनेक्ट हो पाते हैं. जूम ऐप को देखकर ही बाजार में पिछले 1 साल के अंदर कई नए ऐप्स भी आएं  हैं. इस बीच, अच्छी खबर ये है कि नए साल के मौके पर जूम ने अपने ऐप्लिकेशन में 4 नए फीचर जोड़े हैं जिससे मीटिंग एक्सपीरियंस और बेहतर होने वाला है. दरअसल, अभी तक अगर कोई मीटिंग लंबी चलती थी तो मीटिंग में मौजूद यूजर्स बोर होने लगते थे क्योकि उन्हें सिर्फ सामने वाले व्यक्ति को सुनते रहना पड़ता था. लेकिन अब जूम ने ऐप पर कई नए फीचर जोड़े हैं जिससे यूजर्स मीटिंग को रोमांचक बना सकते हैं. जानिए इन फीचर्स के बारे में 

ये फीचर्स बदल देंगे जूम पर मीटिंग एक्सपीरियंस 

अवतार 

जूम ने ऐप पर जो सबसे मजेदार फीचर जोड़ा है वो है ह्यूमन अवतार का. यानि अब यूजर खुद के कार्टून वर्जन को मीटिंग में बतौर प्रोफाइल पिक्चर लगा पाएंगे. मीटिंग को मजेदार बनाने के लिए कम्पनी ने ऐप पर कई फ़िल्टर भी जोड़ें हैं. आप अपने अनुसार अवतार को कस्टमाइज कर सकते हैं. फ़िलहाल ये फीचर जूम के बीटा वर्जन पर उपलब्ध है जो जल्द सभी के लिए रोलआउट किया जाएगा. ये फीचर खासकर उन लोगों के लिए अच्छा है जो मीटिंग के वक़्त कुछ न कुछ करते रहते है. जैसे खाना-पीना, दुसरो से बातें आदि.

live reels News Reels

मीटिंग टेम्पलेट 

जूम ने यूजर्स के लिए मीटिंग टेम्पलेट नाम से एक फीचर ऐप पर जोड़ा है जिसमें वे अलग-अलग मीटिंग के लिए सेटिंग्स चुन सकते हैं. आप अपने हिसाब से कस्टम मीटिंग टेम्पलेट भी बना सकते है. कुछ डिफ़ॉल्ट मीटिंग टेम्पलेट भी इसमें दिए गए हैं जिन्हें चुनते ही मीटिंग के लिए सेटिंग अपने आप हो जाती है. इससे ये फायदा होगा कि आपको मीटिंग के लिए  सेटिंग पर ज्यादा समय खर्च नहीं करना पड़ेगा और आप मेन प्रोजेक्ट की रिहर्सल अच्छे से कर पाएंगे.

थ्रेडेड मैसेज और रिएक्शन 

थ्रेडेड मैसेज और रिएक्शन फीचर को ऐप पर इसलिए जोड़ा गया है ताकि यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाया जा सके. इस फीचर से लोग किसी भी मैसेज का जवाब सहज तरीके से दे सकते हैं. यानि आप हर एक मैसेज का जवाब उसी मैसेज पर टैप करके दे सकते हैं. ये फीचर इस महीने के अंत तक रोलआउट किया जाएगा.

मिलेगी Q&A की सुविधा 

ये फीचर जूम वन बिजनेस, जूम वन बिजनेस प्लस, जूम वन एंटरप्राइज और जूम वन एंटरप्राइज प्लस अकाउंट्स में दिया गया है. इस फीचर के तहत मीटिंग होस्ट और को-होस्ट को ये सुविधा मिलेगी कि वे क्लाइंट या पार्टिसिपेंट के द्वारा पूछे गए सवाल को देख, उसका जवाब या उसे खारिज कर सकते हैं. साथ ही ये   भी तय कर सकते हैं कि किन-किन सवालों को सभी के सामने रखना है और किन्हें नहीं.

यह भी पढे़ें:

32 GB का स्टोरेज स्पेस, 5000 mAh की बैटरी.. सिर्फ 599 में खरीदें ये स्मार्टफोन

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply