You are currently viewing ऑनलाइन जॉब ढूंढने के चक्कर में साफ हुए 9 लाख, ऑफर देकर इस तरह लगाई चपत

ऑनलाइन जॉब ढूंढने के चक्कर में साफ हुए 9 लाख, ऑफर देकर इस तरह लगाई चपत

[ad_1]

<p style="text-align: justify;">साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जागरूकता फैलाने के बावजूद लोग कैसे न कैसे स्कैमर्स के जाल में फ़स ही जा रहे हैं. हाल ही में एक मामला दिल्ली से सामने आया है जहां एक व्यक्ति ने अनजान लिंक पर क्लिक करके अपने मेहनत से कमाए 9 लाख रुपये गंवा दिए. दरअसल, दिल्ली के एक व्यक्ति ने ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम जॉब के लिए अप्लाई किया था ताकि वह एक्स्ट्रा पैसे कमा सके ,लेकिन अंत में उसे स्कैमर ने 9,32,000 रुपये का चूना लगा दिया.</p>
<p style="text-align: justify;">ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के पीतमपुरा इलाके के रहने वाले हरिण बंसल सोशल मीडिया पर स्क्रोल कर रहे थे जहां उन्हें एक पोस्ट दिखाई दी जिसमें वर्क फ्रॉम होम जॉब की बात कही गई और अच्छे पैसे मिलने का दावा किया गया. इस पोस्ट के बारे में ज्यादा जानकारी इकट्ठा करने के लिए व्यक्ति ने लिंक पर क्लिक किया जहां से ये लिंक सीधे वॉट्सऐप पर रीडायरेक्ट हो गया. यहां एक अननोन व्यक्ति ने हरिण बंसल को एक वेबसाइट पर रजिस्टर करने के लिए कहा.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">इस वेबसाइट पर हरिण बंसल को पैसे जमा करने और फिर उसे निकालने के लिए कहा गया ताकि इस पर उसे कमीशन मिल सके. शुरुआत में जब व्यक्ति ने ऐसा किया तो उसे कमीशन मिला. जब स्कैमर को लगा कि बंसल को काम पर यकीन हो गया है तो उसने हरिण बंसल से इसमें ज्यादा पैसे ऐड करवाएं. जब व्यक्ति ने करीब 9 लाख 32 हजार रुपये वेबसाइट में ऐड किए तो फिर वह उसे नहीं निकाल पाया और तब हरिण बंसल को लगा कि वह स्कैम का शिकार हो गया है.</p>
<p style="text-align: justify;">इसके बाद हरिण बंसल ने ये पूरा मामला पुलिस को बताया और अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई. मौके पर पुलिस ने दो लोगों को इस मामलें में गिरफ्तार किया है जिसमें अंकित और सुधीर कुमार नाम का व्यक्ति शामिल है. पुलिस ने बताया कि इस स्कैम का मास्टरमाइंड अभी भी फरार है.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>खुद को ऐसे रखें सुरक्षित</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">ये पहला ऐसा मामला नहीं है जहां स्कैमर्स ने इस तरह से लोगों को अपना शिकार बनाया हो. इससे पहले भी कई लोग नौकरी ढूंढने के चलते अपना मेहनत का पैसा ठगों के हाथ चढ़ा चुके हैं. विशेषकर कोरोना काल में इस तरह के मामले ज्यादा सामने आए क्योंकि लोगों ने उस वक्त वर्क फ्रॉम होम जॉब के लिए खूब अप्लाई किया था. कोरोना के बाद से लोग अब वर्क फ्रॉम होम जॉब ही ढूंढ रहे हैं और स्कैमर्स इसी बात का फायदा उठाकर लोगों को फुद्दू बना रहे हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">आप इस तरह के फ्रॉड का शिकार न हो इसके लिए कभी भी ऑनलाइन किसी भी व्यक्ति या लिंक पर भरोसा न करें. जब भी लेन-देन या पैसे कमाने की बात सामने आ रही हो तो हमेशा पहले पूरी जानकारी इकट्ठा करें और तभी कोई डिसीजन लें. पूरी जानकारी न होने पर कभी भी किसी लिंक या वेबसाइट या ऐप &nbsp;पर रजिस्टर न करें.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="असामान्य कदम… लॉन्च से पहले खुद कंपनी ने बताई iQOO Z7 की कीमत और फीचर्स, आज से सेल शुरू" href="https://www.abplive.com/technology/iqoo-z7-india-launch-today-how-watch-livestream-price-feature-offer-and-more-2363404" target="_blank" rel="noopener">असामान्य कदम… लॉन्च से पहले खुद कंपनी ने बताई iQOO Z7 की कीमत और फीचर्स, आज से सेल शुरू</a></strong></p>

[ad_2]

Source link

Leave a Reply