[ad_1]
iPhone 14: अक्सर लोग इस बात को जानने के इच्छुक रहते हैं कि आखिर सेलिब्रिटी, बिजनेसमैन बड़े-बड़े लीडर आदि कौन-सा स्मार्टफोन यूज करते हैं और किस ब्रांड पर वे ज्यादा भरोसा करते हैं. आजकल ज्यादातर सेलिब्रिटी, बिजनेसमैन आदि सभी बड़े लोग प्रीमियम मोबाइल फोन ब्रांड ऐपल या सैमसंग के स्मार्टफोन यूज करते हैं. इस बीच एक इंटरव्यू में एपल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की बेटी Eve Jobs ने बताया कि वह कौन-सा स्मार्टफोन यूज करती हैं.
पहले नहीं पसंद था iPhone 14
स्टीव जॉब्स की बेटी Eve Jobs एपल का iPhone 14 फिलहाल यूज करती हैं. हालांकि जब पिछले साल ये स्मार्टफोन लॉन्च हुआ था तब Eve Jobs ने इस फोन को लेकर एक मीम शेयर किया था जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. उस वक्त Eve Jobs को ये फोन पसंद नहीं था और उन्होंने iPhone 13 और Iphone 14 को हूबहू एक जैसा मॉडल बताया था. द स्ट्रेटजिस्ट को एक दिए इंटरव्यू में Eve Jobs ने बताया कि जैसे-जैसे उन्होंने iPhone 14 पर ज्यादा समय बिताना शुरू किया तो उन्हें ये फोन मजेदार लगने लगा. Eve Jobs ने कहा कि मोबाइल फोन हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है और इसके बिना हमारी जिंदगी अधूरी है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मोबाइल फोन की वजह से लोगों की जीवनशैली बदल गई है.
एपल के को फाउंडर स्टीव जॉब्स के 4 बच्चे हैं जिसमें से सबसे छोटी Eve Jobs हैं. Eve Jobs ने हाल ही में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है. पढ़ाई के साथ-साथ Eve Jobs मॉडलिंग भी करती हैं. इसके अलावा उन्हें घुड़सवारी और कई स्पोर्ट्स एक्टिविटीज का भी शौक है.
News Reels
iPhone 14 के स्पेसिफिकेशन
iPhone 14 में 6.6 इंच की डिस्प्ले मिलती है. मोबाइल फोन A15 बायोनिक चिपसेट पर काम करता है और इसमें रियर साइड पर 12 मेगापिक्सल के दो कैमरे और फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. भारत में फिलहाल iPhone 14 की कीमत 79,999 रुपये है.
यह भी पढ़ें
भरी हुई Google Drive पर चुटकियों में सर्च कर पाएंगे कोई भी फोल्डर या फाइल, रोलआउट हुआ ये नया फीचर
[ad_2]
Source link