You are currently viewing एक Twitter कर्मचारी ने WhatsApp पर लगाया बड़ा आरोप, फिर मस्क ने इसमें ढूंढ लिया अपना फायदा

एक Twitter कर्मचारी ने WhatsApp पर लगाया बड़ा आरोप, फिर मस्क ने इसमें ढूंढ लिया अपना फायदा

[ad_1]

Elon Musk vs WhatsApp : एलन मस्क एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. इस बार उन्होंने वॉट्सएप पर निशाना साधा है. मस्क का कहना है कि एक ट्विटर इंजीनियर की तरफ से दावा किए जाने के बाद वाट्सएप पर भरोसा नहीं किया जा सकता है. दरअसल, एक ट्विटर इंजीनियर ने दावा किया है कि कि जब वह सो रहा था तो इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप बैकग्राउंड में उसके माइक्रोफोन का इस्तेमाल कर रहा था. ट्विटर कर्मचारी ने अपने दावों को सच साबित करने के लिए एंड्रॉइड डैशबोर्ड का एक स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किया है. मस्क ने ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि इस प्लेटफॉर्म पर भरोसा नहीं किया जा सकता, और फिर खबर में आगे बताई गई अनाउंसमेंट कर डाली.

ट्विटर इंजीनियर का वॉट्सएप पर आरोप

Foad Dabiri नाम के ट्विटर इंजीनियर ने ट्विटर पर Android डैशबोर्ड का स्क्रीनशॉट साझा किया है. स्क्रीनशॉट से ऐसा लग रहा है कि वॉट्सएप सुबह 4:20 बजे से सुबह 6:53 बजे तक बैकग्राउंड में उनके माइक्रोफोन को एक्सेस कर रहा था.

 

WhatsApp ने ट्वीट पर क्या कहा?

वॉट्सएप ने एक ट्वीट कर स्पष्ट किया कि यह समस्या एंड्रॉइड में एक बग के कारण हो रही है जो प्रवासी डैशबोर्ड में गलत जानकारी दे रहा है. यूजर गूगल के फोन का इस्तेमाल कर रहा था. इस पर वॉट्सएप का कहना है कि उन्होंने Google से मामले की जांच करने के लिए कहा है.

 

एक अन्य ट्वीट में, वॉट्सएप ने कहा कि हमारे यूजर्स के पास उनकी माइक्रोफ़ोन सेटिंग्स पर पूरा कंट्रोल है और माइक को केवल तभी एक्सेस किया जा सकता है जब कोई यूजर कॉल कर रहा हो या वॉयस नोट या वीडियो रिकॉर्ड कर रहा हो.

एलोन मस्क ला रहे ट्विटर पर वॉट्सएप जैसा फीचर

मस्क ने ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि इस प्लेटफॉर्म पर भरोसा नहीं किया जा सकता. इस बीच, मस्क ट्विटर पर वॉट्सएप जैसा फीचर ला रहे हैं और हाल ही में एक ट्वीट में इसकी पुष्टि की है. इस फीचर के तहत ट्विटर यूजर्स DM के माध्यम से ट्विटर थ्रेड्स में किसी भी मैसेज का जवाब देने में सक्षम होंगे और ‘किसी भी इमोजी’ के साथ भी जवाब दे सकते हैं. इतना ही नहीं, यूजर्स ट्विटर के माध्यम से वॉयस कॉल और वीडियो कॉल करने में भी सक्षम होंगे, जैसा कि वॉट्सएप पर होता है.

 

यह भी पढ़ें – Twitter: ट्विटर पर जल्द शुरू होगी वॉयस और वीडियो कॉलिंग, एलन मस्क ने दिया बड़ा अपडेट



[ad_2]

Source link

Leave a Reply