[ad_1]
Power Bank Buying Tips: इन दिनों स्मार्टफोन में 4000, 5000 और 6000mAh तक की बैटरी मिलती है. ज्यादातर स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं और हाई-परफॉरमेंस मोड के साथ आते हैं. ऐसे में कई बार लगातार यूज करने पर मोबाइल फोन की बैटरी खत्म हो जाती है. ऐसा संभव नहीं है कि हर वक्त हमारे पास चार्जर हो इसी वजह से पावर बैंक बनाए गए हैं. बाजार में 300-400 रुपये से लेकर कई हजार रुपए तक के पावर बैंक मौजूद हैं. आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आपको पावर बैंक लेने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
इन बातों का रखें ध्यान
- आजकल ज्यादातर स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग मिलती है तो ऐसा पावर बैंक खरीदें जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता हो और उसका पावर आउटपुट फास्ट हो. विशेषकर अगर आप 10,000 या 20000mAh वाला पावर बैंक ले रहे हैं तो ये फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाला होना चाहिए क्योकि अगर ये नार्मल चार्जिंग वाला होगा तो इसे घंटो का समय मोबाइल को चार्ज करने में लगेगा जो अच्छी बात नहीं है.
- पावर बैंक उसी कंपनी का खरीदें जो पॉपुलर हो और पावर बैंक के मामले में अच्छी हो यानी लोकल चाइनीस कंपनी के पावर बैंक न खरीदें क्योंकि बैटरी क्वॉलिटी खराब होने पर ये फट सकता है और आपको परेशानी हो सकती है. साथ ही बाजर में मिलने वाले कुछ सस्ते चाइनीस पावर बैंक अंदर से वैसे नहीं होते जैसे हमें बताये जाते हैं. इसलिए सोच सझकर इसे खरीदें.
- ऐसा पावर बैंक खरीदें जिसमें यूएसबी टाइप-सी और यूएसबी टाइप A पोर्ट हो. आज के हिसाब से अगर पावर बैंक माइक्रो यूएसबी वाला है तो फिर ये बेकार है क्योंकि अब ज्यादातर स्मार्टफोन में टाइप-सी पोर्ट आने लगा है.
ये बात नहीं जानते होंगे आप
- अगर आपके स्मार्टफोन में 4000 या 5000 एमएएच की बैटरी है तो 10000mAh का पावर बैंक आपके लिए बहुत है. इसका फायदा ये है कि आपका स्मार्टफोन एक या दो बार चार्ज हो जाएगा और पावर बैंक कैरी करने में भी पोर्टेबल होगा. आप चाहे तो ज्यादा mAh वाला पावर बैंक भी ले सकते हैं. ये पूर्णरूप से आप पर निर्भर करता है.
- ध्यान दें, पावर बैंक में जितने एमएएच की बैटरी बताई जाती है उसमें से केवल 2/3 आउटपुट ही हमें मिलता है और मोबाइल एक या दो बार चार्ज हो पाता है. जैसे अगर किसी पावर बैंक में 10000 या 20000mAh लिखा है तो ये इसकी थियोरिटिकल कैपेसिटी होती और असल में ये केवल 2/3 आउटपुट ही देता है.
- अगर आप अपने लैपटॉप और मोबाइल फोन को के लिए इसे खरीद रहे हैं ऐसा पावर बैंक लें जो अलग- आउटपुट देता हो ताकि दोनों गेजेट्स समय पर चार्ज हो पाएं. बेहतर तरीके से समय पाएं इसलिए हम यहां एक तस्वीर जोड़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: WhatsApp scam: सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ हुआ स्कैम, गंवाए 42 लाख; वॉट्सऐप पर इस तरह हुआ पूरा खेल
[ad_2]
Source link