You are currently viewing उबर का यह बग दुनियाभर में फ्री राइड ऑफर कर रहा था… लोग भी तुरंत लपक पड़े, फिर ये हुआ

उबर का यह बग दुनियाभर में फ्री राइड ऑफर कर रहा था… लोग भी तुरंत लपक पड़े, फिर ये हुआ

[ad_1]

Uber : उबर एक ऐसी एप है जो किराये पर लोगों को कार या ऑटो आदि की सुविधा मुहैया कराती है. उबर कंपनी  ने अपने सिस्टम में एक गड़बड़ी का सामना किया. इस गड़बड़ के चलते लोगों को फ्री ट्रिप बुक करने का ऑप्शन दिखाई देने लगा था. अब जहां फ्री की बात आती है तो हम इंसान तो फटाक से कूद पड़ते हैं तो यहां भी ऐसा ही कुछ हुआ. कई लोगों ने जमकर फ्री में कैब बुक की. लोगों ने एक भी रुपया दिए बिना सवारी का आनंद लिया. अजब-गजब बात तब बन गई जब पता चला कि कंपनी को इतने बड़े बग के बारे में कुछ पता ही नहीं था. कंपनी को तब मालूम पड़ा जब एक भारतीय व्यक्ति ने इस बात का खुलासा किया. 

आनंद प्रकाश ने किया खुलासा

उबर के इस बग का खुलासा आनंद प्रकाश नाम के शख्स ने 2017 में किया था. उन्होंने कंपनी को बग की सूचना दी थी. प्रकाश एक हैकिंग फर्म के संस्थापक हैं. बात 2017 की है तो आज हम इस बारे में बात क्यों कर रहे हैं? अगर आपके मन मे भी यही सवाल है तो बता दें कि हाल ही में प्रकाश ने अपने LinkedIn अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की है, जहां उन्होंने अपना अनुभव साझा किया है. प्रकाश ने बताया है कि कैसे उन्होंने इस बग को ढूंढा. प्रकाश की पोस्ट काफी चर्चा का विषय बनी हुई है. 

बग से हो सकता था भारी नुकसान

प्रकाश ने जिस बग की खोज की वो कोई छोटा बग नहीं था. अगर समय रहते इसे फिक्स न किया जाता तो कंपनी को भारी नुकसान हो सकता था. फिर भी लोगों ने तो मुफ्त राइड ली, लेकिन जाहिर सी बात है कि इससे कंपनी को जरूर नुकसान हुआ होगा. प्रकाश ने पाया कि इनवैलिड पेमेंट मैथड का इस्तेमाल करके, यूजर्स बिना भुगतान किए अमेरिका और भारत दोनों में कई ट्रैवल कर सकते थे. उन्होंने प्रमाण के रूप में एक वीडियो भी बनाया, जिसे उन्होंने अपने लिंक्डइन पेज पर शेयर किया. बग का पता चलने के बाद, प्रकाश ने तुरंत उबर को इसकी सूचना दी और कंपनी ने उसी दिन इसे ठीक कर दिया. उबेर ने भी प्रकाश के काम की सराहना की और उनकी खोज के लिए उन्हें पुरस्कृत किया. 

live reels News Reels

यह भी पढ़ें – प्राइवेसी को मेंटेन रखने के लिए वॉट्सऐप में आ रहा एक और बढ़िया फीचर, मिलेगा ये ऑप्शन

[ad_2]

Source link

Leave a Reply