You are currently viewing इलेक्ट्रिक ब्रश कैसे करता है काम? खरीदना फायदेमंद है या नहीं? ये सब जानिए

इलेक्ट्रिक ब्रश कैसे करता है काम? खरीदना फायदेमंद है या नहीं? ये सब जानिए

[ad_1]

How Electric Toothbrush work?: एक जमाना था जब दांतो की सफाई लोग राख से किया करते थे. फिर नीम की डंडियों का समय आया और फिर ब्रश और टूथपेस्ट को लोग पसंद करने लगे. दिन-प्रतिदिन टेक्नोलॉजी एडवांस हो रही है और लोग पुरानी आदतों या चीजों को छोड़कर नई टेक्नोलॉजी को अपना रहे हैं. अब दांतो की सफाई के लिए बाजार में इलेक्ट्रिक ब्रश आ चुके हैं. इलेक्ट्रिक ब्रश के बारे में फिलहाल ज्यादा लोगों को जानकारी नहीं है क्योंकि ये काफी महंगे है और इस वजह से लोग इन्हें खरीदना पसंद नहीं करते. आज जानिए कि आखिर इलेक्ट्रिक ब्रश कैसे काम करते हैं, इनकी कीमत क्या है और क्या इन्हें खरीदना फायदेमंद है या नहीं. 

ऐसे काम करता है इलेक्ट्रिक टूथब्रश 

दरअसल, जिस तरह सामान्य टूथब्रश में आपको पतले-पतले ब्रिसल्स मिलते हैं ठीक इसी तरह इलेक्ट्रिक टूथब्रश में भी ये ब्रिसल्स दिए होते हैं. टूथब्रश को ऑन करने पर ये ब्रिसल्स vibrate करते हैं और आपके दातों के चारों ओर घूमते हैं जिससे दांतो की गंदगी साफ होती है. इलेक्ट्रिक टूथब्रश में एक बैटरी होती है जिसे चार्ज करना पड़ता है. आजकल इलेक्ट्रिक टूथब्रश में टाइमर की सुविधा भी दी जा रही है जिसमें आप ये सेट कर सकते हैं कि आपको कितने देर तक दांतों की सफाई करनी है. सामान्य ब्रश को जहां आप हाथों से आगे पीछे करके दांतों की सफाई करते हैं वहीं, इलेक्ट्रिक ब्रश में आपको इतनी मेहनत नहीं करनी पड़ती. इसमें बस आपको इसे दातों के आगे लेकर जाना होता है. ऑन करते ही ये खुद-ब-खुद दांतो की सफाई करने लगता है.

इतनी है कीमत

live reels News Reels

एक अच्छे इलेक्ट्रिक ब्रश की कीमत 800 रुपये से लेकर 2,000 रुपये के बीच होती है. हालांकि कंपनी के हिसाब से ये कीमत और ज्यादा हो सकती है. ध्यान दें, इलेक्ट्रिक टूथब्रश में जब आप टूथपेस्ट को लगाएं तो इसे ऑन तभी करें जब आप इसे दांतो के अंदर ले जा चुके हो. अगर आप बाहर ही इसे ऑन करते हैं तो टूथपेस्ट गिर सकता है.

क्या खरीदना फायदेमंद है?

हर प्रोडक्ट के फायदे और नुकसान हैं लेकिन हम यहां बजट के हिसाब से ये बता रहे हैं कि इसे खरीदना फायदेमंद है या नहीं. दरअसल, इलेक्ट्रिक टूथब्रश में भी आपको हाथों से इसे इधर-उधर लेकर जाना पड़ता है जिस तरह आप सामान टूथब्रश को इधर-उधर ले जाते हैं. ऐसे में 40-50 रुपये के बजाय 800-2000 खर्च कर इसे खरीदना फायदेमंद नहीं है. वहीं, अगर आपके पास पैसों की समस्या नहीं है तो इलेक्ट्रिक टूथब्रश फायदेमंद है क्योंकि छोटे बच्चों को टूथब्रश करने में काफी परेशानी आती है और उनके दांत माता-पिता को साफ करवाने पड़ते हैं. ऐसे में ये टूथब्रश काफी मददगार साबित होगा और आपका टाइम भी बचेगा. 

यह भी पढ़ें: ढ़ेर सारे ऑफर के साथ Infinix Zero 5G 2023 सीरीज की सेल शुरू, कीमत भी बस इतनी है

[ad_2]

Source link

Leave a Reply