इन वेबसाइट्स पर चली है ‘लूट लो’ वाली सेल, सस्ते में मिल रहा फोन, फ्रिज और भी बहुत कुछ

इन वेबसाइट्स पर चली है ‘लूट लो’ वाली सेल, सस्ते में मिल रहा फोन, फ्रिज और भी बहुत कुछ

[ad_1]

ई-कॉमर्स वेबसाइट पर 15 जनवरी से सेल शुरू हो गई है जो 20 जनवरी तक चलेगी. फ्लिपकार्ट पर ‘बिग सेविंग डे’ नाम से सेल शुरू हुई है जबकि अमेज़न पर ‘ग्रेट रिपब्लिक डे’ नाम से सेल चल रही है. सेल के तहत ग्राहकों को कई प्रोडक्ट पर बंपर छूट दी जा रही है. आप स्मार्टफोन, लैपटॉप, फ्रिज, एसी या किचन का कोई भी सामान, सब कुछ पर भारी-भरकम डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. इतना ही नहीं आप कपड़ों पर भी अच्छा डिस्काउंट पा सकते हैं.

स्मार्टफोन्स पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट

दोनों ही ई-कॉमर्स वेबसाइट पर ग्राहकों को स्मार्ट फोन पर तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है. आप आईफोन, वनप्लस, रियल मी, सैमसंग आदि कई  ब्रांड के स्मार्टफोन पर अच्छा खासा डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं.

अभी AC खरीदना है समझदारी

live reels
News Reels

अब से 2 महीने बाद राजधानी दिल्ली में गर्मी शुरू हो जाएगी. गर्मियों में AC के दाम बाजार में बढ़ जाते हैं. लेकिन अगर आप समझदारी दिखाते हुए अभी सेल में AC खरीदते हैं तो आप अच्छा डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. सेल में आपको एलजी, वोल्टास, गोदरेज, ब्लू स्टार और दूसरे कई ब्रांड के AC पर अच्छा खासा डिस्काउंट दिया जा रहा है. आप 3 से 5 हजार रुपये तक की बचत इनमें कर सकते हैं.

फ्रिज और टीवी पर भी मिल रही बंपर छूट

सेल के तहत आप सिंगल और डबल डोर या साइड बाय साइड रेफ्रिजरेटर पर बंपर छूट हासिल कर सकते हैं. अलग-अलग वेबसाइट पर आपको 30 से 40% का डिस्काउंट एमआरपी पर दिया जा रहा है. इसके साथ ही स्मार्ट टीवी पर भी अच्छा डिस्काउंट दिया जा रहा है. इन सबके अलावा आप किचन आइटम, कपड़े, घर का अन्य साज- सामान पर भी 30 से 50% का डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. सेल के तहत कुछ आइटम्स को आप 99 रुपये से लेकर 499 रुपये के बीच में खरीद सकते हैं.

इन स्मार्टफोन पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट

ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर आप पोको M4 प्रो, सैमसंग F23 5G, रेडमी 10, वीवो T1, मोटो g62, रेडमी नोट 11 SE, रियल मी 9 ,ओप्पो f19 प्रो प्लस और सैमसंग गैलेक्सी Z  फ्लिप 3 पर अच्छा खासा डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. कई स्मार्टफोन तो ऐसे हैं जिन्हें आधी कीमत में बेचा जा रहा है. खास बात ये है कि आपको इनमें ईएमआई का ऑप्शन भी मिल रहा है.

यह भी पढ़ें:

WFH में महिला नहीं कर रही थी अच्छे से काम, इस खास सॉफ्टवेयर ने ऐसे पकड़ी गलती… अब नौकरी गई और 3 लाख का जुर्माना भी

 

[ad_2]

Source link

This Post Has 2 Comments

  1. binance Anmeldungsbonus

    Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me. https://www.binance.info/de-CH/join?ref=T7KCZASX

  2. binance Registrera

    Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.

Leave a Reply