You are currently viewing इन देशों में बिकता है सबसे सस्ता आईफोन, भारत के मुकाबले यहां आईफोन 14 की कीमत है बेहद कम

इन देशों में बिकता है सबसे सस्ता आईफोन, भारत के मुकाबले यहां आईफोन 14 की कीमत है बेहद कम

[ad_1]

Saste iPhone Wale Desh : अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी एपल के प्रॉडक्ट्स दुनियाभर में लोकप्रिय हैं. कई लोगो को एपल के प्रोडक्ट और खास तौर पर आईफोन का बेसब्री से इंतजार रहता है. कंपनी का अभी लेटेस्ट स्मार्टफोन में आईफोन 14 सीरीज मार्केट में मौजूद है. भारत में इस फोन की कीमत लगभग 80 हजार रुपये से शुरू होती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बाकी कुछ देशों में इसकी कीमत भारत के मुकाबले कम है. यह पहली बार नहीं है कि अन्य देशों में आईफोन की कीमत कम है. खैर, अभी के लिए स्मार्टफोन मूल्य ट्रैकर, नुकेनी ने अपनी रिपोर्ट पेश की है, जिसमें अन्य देशों में आईफोन की कीमत को भारत से सस्ता बताया गया है. बाकी देशों में आईफोन की कीमत जानने से पहले आइए अपने देश में जानते हैं कि किस मॉडल की क्या कीमत है?

भारत में iPhone 14 सीरीज की कीमत
iPhone 14 और 14 Plus के तीन स्टोरेज वेरिएंट 128GB, 256GB और 512GB में उपलब्ध है. इसके अलावा,nPro मॉडल के चार वेरिएंट हैं, जिनमें 1TB मॉडल शामिल है. 

आईफोन 14
– 128GB: 79,900 रुपये
– 256GB: 89,900 रुपये
– 512GB: 1,09,900 रुपये

आईफोन 14 प्लस
– 128GB: 89,900 रुपये
– 256GB: 99,900 रुपये
– 512GB: 1,19,900 रुपये

live reels News Reels

आईफोन 14 प्रो
– 128GB: 1,29,900 रुपये
– 256GB: 1,39,900 रुपये
– 512GB: 1,59,900 रुपये
– 1TB: 1,79,900 रुपये

आईफोन 14 प्रो मैक्स
– 128GB: 1,39,900 रुपये
– 256GB: 1,49,900 रुपये
– 512GB: 1,69,900 रुपये
– 1TB: 1,89,900 रुपये

इन देशों में भारत से सस्ता है आईफोन 14

अमेरीका
संयुक्त राज्य अमेरिका का बाजार दुनिया में किसी भी आईफोन के लिए सबसे कम खर्चीला है. iPhone 14 यूएस में लगभग 66,000 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है. iPhone 14 Plus लगभग 73,500 रुपये, iPhone 14 Pro लगभग 79,900 रुपये और आईफोन 14 प्रो मैक्स अमेरिका में करीब 87,000 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है.

जापान
जापान में भी iPhone 14 की कीमतें काफी कम हैं. जापान में iPhone 14 के लिए लगभग 66,500 रुपये, 14 प्लस के लिए 75,000 रुपये, 14 प्रो के लिए 83,000 रुपये और प्रो मैक्स के लिए 91,500 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध है. 

दक्षिण कोरिया
दक्षिण कोरियाई बाजार इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए सबसे रोमांचक बाजारों में शामिल है. यह बाजार नई तकनीकों को अपनाने के मामले में आगे बढ़ा है. आईफोन 14 की कीमत कोरिया में करीब 72,000 रुपये, 14 प्लस की करीब 78,000 रुपये, प्रो और प्रो मैक्स वेरिएंट की कीमत क्रमशः 89,500 रुपये और 1,00,000 रुपये से शुरू होती है.

हॉगकॉग
कोरिया की तरह, हांगकांग भी स्मार्टफोन के लिए एक प्रतिस्पर्धी वाला बाजार है. यहां पर आईफोन 14 की कीमत 70,000 रुपये, प्लस मॉडल की 78,000 रुपये, प्रो और प्रो मैक्स मॉडल की कीमत क्रमशः 87,000 रुपये और 95,000 रुपये से शुरू होती हैं.

कनाडा
आईफोन 14 की कनाडा में शुरआती कीमत 70,500 रुपये, 14 प्लस की 80,000 रुपये, 14 प्रो और प्रो मैक्स की कीमत क्रमशः 90,000 रुपये और 99,000 रुपये है.

यह भी पढ़ें 

वॉट्सएप स्टेटस देख लोगे और दोस्त को पता भी नहीं चलेगा, इस तरीके से सीन लिस्ट में भी नहीं आएगा नाम

[ad_2]

Source link

Leave a Reply