[ad_1]
Dialer App: OnePlus, Oppo और Realme के स्मार्टफोन्स के लिए एक नया डायलर ऐप लॉन्च किया गया है. यह एप कॉल रिकॉर्डिंग (Call Recording) फीचर को सपोर्ट करता है. पिछले साल Google ने प्ले स्टोर से सभी थर्ड पार्टी कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स को रिमूव कर दिया था, जिसके बाद से ही स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां अपने-अपने डिवाइसेज में इस फीचर को इंटीग्रेट करने की तैयारी में जुटी हुई हैं. स्मार्टफोन बनाने वाली ज्यादातर कंपनियां अपने Android स्मार्टफोन में खुद का ही डायलर ऐप डिफॉल्ट में देती हैं.
कुछ OEM यानी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां अपने स्मार्टफोन्स में गूगल फोन एप को डायलर के तौर पर इस्तेमाल करने लगी हैं. Oppo ने नए ColorOS एप के साथ नया डायलर ऐड किया है. यह एप गूगल प्ले स्टोर पर भी अवेलेबल है. इसे Realme, OnePlus और Oppo के फोन में इस्तेमाल किया जा सकता है.
इन डिवाइसेज में करेगा काम
गूगल प्ले स्टोर पर इसे ODialer के नाम से लिस्ट किया गया है. इस एप को ColorOS के डिफॉल्ट के तौर पर तैयार किया गया है और यह Realme और OnePlus के कस्टमाइज्ड यूजर इंटरफेस को भी सपोर्ट करता है. खास बात यह है कि इस डायलर ऐप को Samsung, Xiaomi या किसी और ब्रांड के Android स्मार्टफोन में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. साथ ही, यह ऐप सिर्फ Android 12 या इससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम को ही सपोर्ट करता है.
ODialer ऐप के फीचर
ओप्पो के इस ODialer ऐप में कॉल मैनेजमेंट फीचर मिलता है, जो रिसेंट कॉल को आपकी जरूरतों के हिसाब से ग्रुप्स में ऑर्गेनाइज करता है. इसके अलावा इसमें कॉल रिकॉर्डिंग फीचर भी मिलता है, जिसे इनेबल करने पर दूसरी तरफ के यूजर को पता नहीं चलता है कि कॉल रिकॉर्ड किया जा रहा है. ODialer का इंटरफेस काफी साफ है और आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें एक स्पीड डायल फीचर भी दिया गया है, जिसमें आप अपने फेवरेट कॉन्टैक्ट्स को रख सकते हैं. इसमें डार्क मोड थीम का भी सपोर्ट मिलता है.
News Reels
यह भी पढ़ें – स्मार्टफोन में एंट्री-लेवल, मिड-रेंज, प्रीमियम और टॉप-मॉडल क्या होता है?… जानिए आपके पास जो है वो कौन-सा है
[ad_2]
Source link
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article. https://www.binance.info/pl/join?ref=T7KCZASX
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.