[ad_1]
Redmi 12 and Moto G14 Launch: अगर आप अपने लिए बजट रेंज में नया मोबाइल फोन खरीदने की सोच रहें हैं तो आज शाओमी और मोटो 2 नए स्मार्टफोन बाजर में लॉन्च करने वाले हैं. ये दोनों ही स्मार्टफोन बजट रेंज के अंदर लॉन्च होंगे. शाओमी, Redmi 12 और मोटोरोला, MotoG14 स्मार्टफोन को आज लॉन्च करेगी. जानिए दोनों स्मार्टफोन में आपको क्या स्पेक्स मिल सकते हैं.
कीमत
लीक्स की माने तो शाओमी Redmi 12 स्मार्टफोन को 4G और 5G ऑप्शन में लॉन्च करेगी. इसकी कीमत 9,999 रुपये से शुरू हो सकती है. मोटोरोला के फोन की कीमत 15,000 रुपये के आस-पास हो सकती है. दोनों ही स्मार्टफोन के लॉन्च इवेंट को आप कंपनी के यूट्यूब चैनल के माध्यम से देख पाएंगे.
स्पेक्स
रेडमी 12 को कंपनी 4G और 5G नेटवर्क ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है. Redmi 12 5G में 6.79-इंच FHD+ डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकती है. स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 5G प्रोसेसर भी देखने को मिल सकता है. फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा हो सकता है. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा कंपनी दे सकती है.
इस फोन को कंपनी 6/128GB और 8/256GB स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है. कीमत 13,999 रुपये से शुरू होने की उम्मीद है.
मोटोरोला के फोन की बात करें तो इसमें 6.5 इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले, डॉल्बी एटमॉस स्पीकर, 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ यूनिसोक टी616 एसओसी और एंड्रॉइड 13 का सपोर्ट मिलेगा. फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा. इस फोन के साथ आपको 1 साल का OS अपडेट और 3 साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा. Moto G14 में 20W की चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है. कंपनी ने दावा किया है कि फोन 94 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक और 34 घंटे का टॉकबैक टाइम प्रदान करेगा.
यह भी पढ़ें: Online shopping sale: ऑनलाइन शॉपिंग सेल में क्या करें और क्या न करें, इन बातों पर अमल करेंगे तो फायदे में रहेंगे
[ad_2]
Source link