अश्विनी वैष्णव ने चलाया पूरी तरह मेड-इन-इंडिया लैपटॉप, वीडियो शेयर कर दिखाई झलक

अश्विनी वैष्णव ने चलाया पूरी तरह मेड-इन-इंडिया लैपटॉप, वीडियो शेयर कर दिखाई झलक

<p style=”text-align: justify;”>केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो एक लैपटॉप चलाते हुए नजर आ रहे हैं. इस लैपटॉप को भारत में ही डिजाइन किया गया है और इसे पूरी तरह भारत में ही तैयार किया गया है. इस तरह यह पूरी तरह मेड-इन-इंडिया लैपटॉप है. इसे VVDN Technologies नामक कंपनी ने तैयार किया है. वैष्णव की तरफ से शेयर किए गए वीडियो में कंपनी के CEO पुनीत अग्रवाल यह बताते हुए सुने जा सकते हैं कि लैपटॉप के हार्डवेयर, मदरबोर्ड, मैकेनिकल्स, बॉडी और चेसिस और सॉफ्टवेयर समेत सब कुछ भारत में तैयार किया गया है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार हुआ है लैपटॉप</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वीडियो में लैपटॉप के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन अग्रवाल ने बताया कि इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार किया गया है. कंपनी की वेबसाइट पर बताया गया है कि VVDN Technologies अलग-अलग कंपनियों को एंट्री-लेवल लैपटॉप सॉल्यूशन प्रदान करती है. ऐसे ही एक लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन के बारे में बताया गया है कि 14 इंच डिस्प्ले वाले इस लैपटॉप में Intel Celeron प्रोसेसर, 256GB SATA SSD स्टोरेज और 8GB RAM दी गई है. यह माइक्रोसॉफ्ट के Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है. अश्विनी वैष्णव को लैपटॉप की टेस्टिंग करते हुए नीचे दिए गए वीडियो में देखा जा सकता है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>💻 Designed in India and Made in India. <a href=”https://t.co/5sCetEAbY4″>pic.twitter.com/5sCetEAbY4</a></p>
&mdash; Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) <a href=”https://twitter.com/AshwiniVaishnaw/status/1894806229085810824?ref_src=twsrc%5Etfw”>February 26, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अपने नाम से लैपटॉप नहीं बेचती है कंपनी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कंपनी की वेबसाइट पर लिखा हुआ है कि उसके लैपटॉप व्हाइट लेबलिंग के लिए उपलब्ध है और वह बड़े स्तर पर मैन्युफैक्चरिंग करती है. इसका मतलब है कि VVDN Technologies अपने नाम से लैपटॉप नहीं बेचती है. कंपनी लैपटॉप बनाकर दूसरी कंपनियों को सप्लाई करती है, जो अपनी ब्रांडिंग के साथ इन्हें मार्केट में बेचती हैं. बता दें कि पिछले कुछ समय से देश में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग में सुधार आया है और सरकार भी अलग-अलग योजनाओं से मैन्युफैक्चरर्स को लाभ पहुंचा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अगले हफ्ते लॉन्च होगा Vivo T4x, किफायती दाम में मिलेंगे शानदार फीचर, कीमत भी आई सामने</strong></p>

This Post Has 3 Comments

  1. Escort Sakarya

    Sakarya Escort Kızlarla Güzel Vakit Geçirin

  2. Sakarya Escort

    Sakarya Escort Kızlarla Güzel Vakit Geçirin

  3. Sakarya Escort

    Sakarya Escort Kızlarla Güzel Vakit Geçirin

Leave a Reply