[ad_1]
Elon Musk AI Company : एलन मस्क न जाने क्या करना चाहते हैं? वे अक्सर खबरों में बने रहते हैं. हाईलाइट होने के पीछे की वजह कभी उनके कॉन्ट्रोवर्सी वाले ट्वीट होते हैं तो कभी ट्विटर को लेकर जारी किए गए नए अजीब अपडेट. हां, एलन मस्क ट्विटर के नए मालिक बन चुके हैं, लेकिन अब एक और कंपनी के डायरेक्टर बनने की खबर सामने आई है. शुक्रवार को सामने आए बिजनेस डॉक्यूमेंट्स के अनुसार, एलोन मस्क ने अमेरिकी राज्य नेवादा में स्थित एक X.AI आर्टिफिशल इंटेलिजेंस कॉरपोरेशन का गठन किया है.
मस्क ने खरीदें हजारों पावरफुल प्रोसेसर
एक स्टेट बिजनेस फाइलिंग ने संकेत दिया है कि मस्क को 9 मार्च को स्थापित की गई X.AI Corporation के डायरेक्टर के रूप में लिस्ट किया गया था. मस्क ने हाल ही में ट्विटर को एक नई बनाई गई “X” शेल कंपनी के साथ मर्ज कर दिया हैं. X.AI Corporation कंपनी चैटजीपीटी-निर्माता OpenAI के प्रतिद्वंद्वी के रूप में नजर आ रही है. एक इनसाइडर रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क ने हजारों पावरफुल, महंगे कंप्यूटिंग प्रोसेसर खरीदे हैं और ट्विटर पर एआई प्रोजेक्ट के हिस्से के रूप में इंजीनियरिंग टैलेंट को हायर किया है. हालांकि, यह स्पष्ट कर दें कि मस्क ने अभी तक खुद से किसी बात की पुष्टि नहीं की है.
मस्क ने साइन कराया ओपन लेटर
मस्क काफी खर्च कर रहे हैं. शायद यही वजह है कि ट्विटर को 44 अरब डॉलर की बड़ी कीमत में खरीदने के बाद उन्होंने कई ट्विटर कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था. कहा जा सकता है कि X.AI की स्थापना की तारीख कई हफ्ते पहले थी जब मस्क ने AI के विकास में एक ओपन लेटर पर हस्ताक्षर करने के लिए विशेषज्ञों को शामिल किया था. मस्क-फंडेड फ्यूचर ऑफ लाइफ इंस्टीट्यूट की वेबसाइट पर पब्लिश यह ओपन लेटर, पावरफुल एआई सिस्टम के विकास में छह महीने के ठहराव का आग्रह करता है.
इसमें अरबपति टेस्ला चीफ और अन्य दिग्गजों ने लिखा है कि “मानव-प्रतिस्पर्धी इंटेलिजेंस वाले एआई सिस्टम सोसाइटी और मानवता के लिए गहरा जोखिम पैदा कर सकते हैं.” साइन करने वाले लोगों ने तर्क दिया कि ठहराव का उपयोग रेगुलेशन को मजबूत करने और सिस्टम को सुरक्षित रखने के लिए किया जाना चाहिए.
News Reels
ChatGPT ने AI में बढ़ाई दिलचस्पी
Google, मेटा और माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी टेक कंपनियों ने AI सिस्टम पर काम करते हुए साल बिताए हैं. एआई सिस्टम को पहले मशीन लर्निंग या बिग डेटा के रूप में जाना जाता था, लेकिन पिछले साल के अंत में OpenAI ने AI में दिलचस्पी बढ़ा दी. कंपनी ने ChatGPT लॉन्च किया. बता दें, मस्क ने OpenAI को कोफाउंड किया था, लेकिन 2018 में कंपनी छोड़ दी.
यह भी पढ़ें – क्या फोन की बैटरी कम होने पर Uber ज्यादा चार्ज करता है? रिपोर्ट में सामने आई ये बातें
[ad_2]
Source link