[ad_1]
<p style="text-align: justify;">इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल दुनियाभर में करोड़ों लोगों द्वारा किया जाता है. पिछले साल मेटा ने इस ऐप में कई अहम और बड़े बदलाव किए जिससे ऐप की सिक्योरिटी और लोगों की इस ऐप पर रिलायबिलिटी बढ़ गई. समय के साथ मेटा वॉट्सऐप में कई बड़े बदलाव कर रहा है ताकि यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाया जा सके. पिछले साल की भांति इस साल भी मेटा वॉट्सऐप में कुछ बड़े बदलाव करने वाला है. वॉट्सऐप नए साल में एंड्राइड यूजर्स के लिए डेटा ट्रांसफर करने के तरीके को और आसान बना रहा है. इसके लिए एक नया फीचर जल्द वॉट्सऐप में रोलआउट होगा.<br /><br />पिछले साल वॉट्सऐप ने एक फीचर रोल आउट किया था जिसके तहत यूजर्स अपने वॉट्सऐप डेटा को एंड्राइड से आईओएस पर मूव कर सकते हैं. लेकिन अब खबर सामने है कि वॉट्सऐप एंड्राइड यूजर्स के लिए भी एक नए फीचर पर काम कर रहा है जो एंड्राइड यूजर्स को बिना गूगल ड्राइव के डाटा को ट्रांसफर करने में मदद करेगा. फिलहाल ये फीचर डेवलपमेंट स्टेज में है जो आने वाले समय में रोल आउट किया जाएगा. वॉट्सऐप के डेवलपमेंट पर नजर बनाए रखने वाले प्लेटफॉर्म WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चैट ट्रांसफर फीचर लोगों को एंड्राइड स्मार्टफोन से दूसरे एंड्राइड स्मार्टफोन पर डेटा ट्रांसफर करने में मदद करेगा. ध्यान रखें, इसके लिए आपको गूगल ड्राइव की जरूरत नहीं होगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इस तरह काम करेगा चैट ट्रांसफर फीचर<br /></strong>वर्तमान में अगर आप एक स्मार्टफोन से दूसरे एंड्राइड स्मार्टफोन पर स्विच करते हैं तो इस स्थिति में अपना वॉट्सऐप डेटा नए स्मार्टफोन पर पाने के लिए आपको पहले पुराने स्मार्टफोन पर डेटा को गूगल ड्राइव पर बैकअप करना पड़ता है और फिर नए स्मार्टफोन पर गूगल अकाउंट को लॉग-इन कर चैट बैकअप हासिल करना होता है. एक बार जब नया ‘चैट ट्रांसफर फीचर’ लॉन्च हो जाएगा इसके बाद फिर आपको गूगल ड्राइव की जरूरत नहीं पड़ेगी. यानि आप सीधे ’चैट ट्रांसफर फीचर’ में जाकर दूसरे स्मार्टफोन पर अपना डाटा ट्रांसफर कर पाएंगे. इसके लिए आपको सेटिंग के अंदर एक ऑप्शन मिलेगा जहां से आप सीधे ये काम कर पाएंगे. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये फीचर कम करेगा सिरदर्दी<br /></strong>ये अपडेट बहुत काम का रहने वाला है और लोगों की सिरदर्दी को कम करने वाला है. दरअसल, कई बार ऐसा देखा जाता है कि गूगल ड्राइव पर चैट बैकअप करते वक्त डेटा सही से बैकअप नहीं हो पाता या स्लो इंटरनेट की वजह से रुक जाता है. ऐसे में नए स्मार्टफोन पर लोगों की जरूरी डिटेल्स नहीं आ पाती. लेकिन इस नए फीचर के आने के बाद आसानी से कम समय में एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस पर डाटा ट्रांसफर हो जाएगा. </p>
<p style="text-align: justify;"><br />इसके अतिरिक्त वॉट्सऐप कई और फीचर पर भी काम कर रहा है जो इस साल रोल आउट किए जाएंगे. इसी में एक फीचर डिसअपीयरिंग होने वाले मैसेज को सेव करना है. यानी ऐसे मैसेज जो खुद-ब-खुद डिलीट हो जाते हैं वो भी नए फीचर के आने के बाद सेव रहेंगे. ये फीचर कैप्ट मैसेज के नाम से रोल आउट होगा. </p>
<h4 style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></h4>
<p class="article-title " style="text-align: justify;"><strong><a title="अब 4K Resolution के भी आने लगे हैं स्मार्टफोन लेकिन रेजोल्यूशन का काम क्या है? आपके लिए क्या है बेहतर" href="https://www.abplive.com/technology/what-is-mobile-resolution-how-it-work-its-benifits-details-in-hindi-2300938" target="_blank" rel="noopener">अब 4K Resolution के भी आने लगे हैं स्मार्टफोन लेकिन रेजोल्यूशन का काम क्या है? आपके लिए क्या है बेहतर</a></strong></p>
[ad_2]
Source link