अब पालतू जानवरों के खोने का डर नहीं! लाइव कॉल फीचर के साथ आया नया मोबाइल, ट्रैकिंग भी होगी आसान

अब पालतू जानवरों के खोने का डर नहीं! लाइव कॉल फीचर के साथ आया नया मोबाइल, ट्रैकिंग भी होगी आसान

<p style=”text-align: justify;”>पेट लवर्स के लिए सबसे बड़ा डर उनके पालतू जानवर का कहीं खो जाना है. इस समस्या को दूर करने के लिए अब एक खास ‘मोबाइल’ आ गया है. यह न सिर्फ पालतू जानवर की ट्रैकिंग करेगा, बल्कि इसमें लाइव कॉल फीचर भी दिया गया है. इससे पालतू जानवरों के गुम होने का खतरा कम हो जाएगा. इस डिवाइस को uCloudlink नामक कंपनी ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2025 में लॉन्च किया है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कैसे काम करेगा यह डिवाइस?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>uCloudlink ने पालतू जानवरों के लिए खास वीयरेबल डिवाइस तैयार किया है. कंपनी का कहना है कि यह दुनिया का पहला पेटफोन है. यह मोबाइल नेटवर्क और GPS के जरिए पालतू जानवर की रियल-टाइम लोकेशन की जानकारी दे सकता है. इससे पेट लवर्स के लिए अपने पालतू जानवरों को ट्रैक करना आसान हो जाएगा. इसके अलावा इसमें AI-बेस्ड कॉलिंग फीचर भी है. यह पालतू जानवरों की एक्टिविटी पर नजर रखकर उसके मालिक के साथ कम्युनिकेट करने में मदद करता है. यह डिवाइस पालतू जानवरों के मालिकों को एक ग्लोबल कम्युनिटी का हिस्सा बनने की भी सुविधा देता है. इसमें पालतू जानवरों की सेहत पर नजर रखने के लिए AI हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर भी मिलता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>MWC में पेश हुआ फोल्डेबल ब्रीफकेस लैपटॉप</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2025 में कई शानदार प्रोडक्ट्स और कॉन्सेप्ट देखने को मिल रहे हैं. Samsung ने यहां एक गजब का लैपटॉप पेश किया है, जो फोल्ड होकर ब्रीफकेस बन जाता है. फोल्ड होने के बाद इसे बिल्कुल ब्रीफकेस की तरह कैरी किया जा सकता है. यह एक फोल्डेबल लैपटॉप कॉन्सेप्ट है. इसमें 18.1 इंच का QD-OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 2,000 x 2,664 पिक्सल रेजॉल्यूशन और 184 PPI पिक्सल डेन्सिटी को सपोर्ट करता है. यह अपने गजब के डिजाइन के कारण लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है. इसमें दो हैंडल लगे हुए हैं, जो फोल्ड होने पर ब्रीफकेस के हैंडल की तरह काम करते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”YouTube के पीछे हाथ धोकर पड़ीं Meta और दूसरी कंपनियां, लगवानी चाहती हैं बैन, हैरान कर देगी वजह” href=”https://www.abplive.com/technology/instagram-facebook-tiktok-and-snap-wants-to-youtube-banned-in-australia-reason-will-shock-you-2897386″ target=”_self”>YouTube के पीछे हाथ धोकर पड़ीं Meta और दूसरी कंपनियां, लगवानी चाहती हैं बैन, हैरान कर देगी वजह</a></strong></p>

Leave a Reply