You are currently viewing अब एक समय पर 4 डिवाइस में Whatsapp चला सकते हैं… तरीके ये है

अब एक समय पर 4 डिवाइस में Whatsapp चला सकते हैं… तरीके ये है


WhatsApp : आपने जो हेडिंग में पढ़ा है वो बिलकुल सच है. जी हां, आप अब एक वॉट्सएप अकाउंट को 4 अलग-अलग डिवाइस में इस्तेमाल कर पाएंगे. दरअसल, मेटा की कंपनी वॉट्सएप ने हाल ही में डेस्कटॉप के लिए एक नई एप लॉन्च की है. विंडोज डेस्कटॉप के लिए जो एप वर्जन पेश किया गया है, उसका इंटरफेस बिलकुल एंड्रॉयड में इस्तेमाल की जाने वाली वॉट्सएप के सामान है. अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि भई चार डिवाइस में वॉट्सएप कैसे इस्तेमाल होगी वो बताओ ना… सब्र रखिए! सब कुछ बताएंगे. 

चार डिवाइस पर WhatsApp का इस्तेमाल

ऐप को लॉन्च करने के साथ वॉट्सएप ने यह भी खुलासा किया है कि यूजर्स अब अपने वॉट्सएप अकाउंट में चार डिवाइस में इस्तमाल कर सकते हैं. खास बात यह है कि अगर फोन ऑफलाइन भी होता है तो बाकी डिवाइस पर चैट सिंक, एन्क्रिप्टेड और अपडेट रहेगी. जिस विंडोज एप के बारे में हमने खबर के शुरू में बताया था, उसी को अपडेट करने के बाद, यूजर्स के पास डेस्कटॉप पर ही वीडियो और वॉयस कॉलिंग ऑप्शन होगा. इसके साथ ही,  लगभग सभी डिवाइस के लिए डिवाइस लिंकिंग सहित नए फीचर्स तक पहुंच होगी.

अगर आप अपने व्हाट्सएप खाते को कई डिवाइस पर इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो अपने अकाउंट को अपने प्राइमरी मोबाइल डिवाइस से जोड़ने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें. 

वॉट्सएप को कई डिवाइस से कैसे लिंक करें?

  • अपने फोन में वॉट्सएप ओपन करें. 
  • अब “Settings” पर क्लिक करें और “Linked Devices” पर टैप करें.
  • “Link a New Device” पर टैप करें और ऑन-स्क्रीन इंस्ट्रक्शन को फॉलो करें.
  • दूसरी डिवाइस वॉट्सएप से कनेक्ट करने के लिए, वेब ब्राउजर (web.whatsapp.com) पर वॉट्सएप वेब पेज ओपन करें.
  • अपने दूसरे डिवाइस से वेब पेज पर QR कोड को स्कैन करें.
  • डिवाइस के सिंक होने तक इंतजार करें. इसके बाद, आपकी चैट दूसरे डिवाइस पर दिखाई देने लगेगी.
  • अधिक डिवाइस से लिंक करने के लिए इसी प्रोसेस को बाकी डिवाइस के साथ दोहराएं.  

आप वॉट्सएप की लेटेस्ट लॉन्च डेस्कटॉप एप से भी इसी तरह अपनी WhatsApp को कनेक्ट कर सकते हैं. इसके अलावा, आप टैबलेट या किसी अन्य ब्राउजर में वॉट्सएप का इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि, आप केवल 4 डिवाइस को ही लिंक कर सकेंगे. इसके साथ ही, ये डिवाइस आपके वॉट्सएप अकाउंट से तब तक कनेक्ट रहेंगे जब तक कि डिवाइस को इंटरनेट कनेक्शन मिल रहा है. आप डिवाइस को कभी भी रिमूव भी कर सकते हैं. ध्यान रहे, अगर आप 14 दिनों से अधिक समय तक अपने फोन को इंटरनेट से कनेक्ट नहीं करते हैं तो आपके लिंक किए गए डिवाइस खुद लॉग आउट हो जाएंगे. 

News Reels

यह भी पढ़ें – Galaxy F14 में है 6000mAh बैटरी, इतनी बैटरी के साथ कम कीमत में ये फोन भी हैं अच्छा ऑप्शन



Source link

Leave a Reply