You are currently viewing अब इस शहर में भी चलेगा एयरटेल का 5G, जानिए अभी तक कितने शहरों में है सर्विस

अब इस शहर में भी चलेगा एयरटेल का 5G, जानिए अभी तक कितने शहरों में है सर्विस

[ad_1]

Airtel 5G Plus : भारती एयरटेल ने 24 जनवरी 2023 को कोयंबटूर, मदुरै, होसुर, त्रिची में अपनी 5जी सर्विस की शुरुआत करने की घोषणा की है. इसकी 5G सेवाएं पहले से ही चेन्नई में लाइव हैं.  Airtel 5G Plus सेवाएं ग्राहकों के लिए चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध कराई जा रही हैं, क्योंकि कंपनी अभी भी अपने नेटवर्क का निर्माण और रोल आउट जारी रखे हुए है. 5जी सपोर्टेड डिवाइस वाले ग्राहक बिना किसी एक्स्ट्रा लागत के हाई स्पीड वाले एयरटेल 5जी प्लस नेटवर्क का आनंद ले सकेंगे. Airtel 5G Plus वर्तमान में जिन शहरों की जिन जगहों पर उपलब्ध है, उसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में देने जा रहे हैं. इसके अलावा, हम जियो पर भी एक नज़र डालेंगे. 

लॉन्च के बारे में बताते हुए तमिलनाडु और केरल, भारती एयरटेल के सीईओ ने कहा, “मैं चेन्नई के साथ कोयंबटूर, मदुरै, होसुर, त्रिची में एयरटेल 5जी प्लस के लॉन्च की घोषणा करते हुए बहुत खुश हूं. इन पांच शहरों में एयरटेल के ग्राहक अब अल्ट्राफास्ट नेटवर्क का अनुभव कर सकेंगे,
और मौजूदा 4जी स्पीड की तुलना में 20-30 गुना तेज स्पीड का आनंद ले सकेंगे. हम पूरे शहर में 5जी रोलआउट  करने की प्रक्रिया में हैं, जो ग्राहकों को हाई-डेफिनिशन वीडियो स्ट्रीमिंग, गेमिंग, मल्टीपल चैटिंग, फोटो को तुरंत अपलोड करने, डाउनलोड करने और बहुत कुछ करने के लिए सुपरफास्ट एक्सेस का आनंद लेने की सुविधा देगा.”

Airtel 5G Plus नेटवर्क इन जगहों पर है उपलब्ध
Airtel का 5G नेटवर्क आज की तारीख में देहरादून, अगरतला, नोएडा, गाज़ियाबाद, फरीदाबाद, जयपुर, उदयपुर, पुणे, विजाग, लखनऊ, श्रीनगर, शिमला, हैदराबाद, पुणे, पटना, नागपुर, मेरठ, गांधीनगर, दिल्ली, जम्मू, मुंबई, चेन्नई, इंफाल, बेंगलुरु, इंदौर, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, अहमदाबाद, नागपुर, वाराणसी, कानपुर, पानीपत, गुरुग्राम, गुवाहाटी, प्रयागराज, नागपुर में डॉ बाबासाहेब अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, वाराणसी में लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, टर्मिनल 2, बेंगलुरु में केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, महिंद्रा की चाकन मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी, रांची, जमशेदपुर, भागलपुर, बोधगया, आगरा, मुजफ्फरपुर, कोच्चि भुवनेश्वर, कटक, गोरखपुर, राउरकेला, हिसार, रोहतक और कोटा में उपलब्ध है. 

जियो की 5G सर्विस कहां तक पहुंची?
Jio True 5G सर्विस चित्तूर, कडप्पा, नरसरावपेट, ओंगोल, राजमहेंद्रवरम, श्रीकाकुलम, विजयनगरम, नगांव, बिलासपुर, कोरबा, राजनांदगांव, पणजी, अम्बाला, बहादुरगढ़, हिसार, करनाल, पानीपत, रोहतक, सिरसा, सोनीपत, धनबाद, बागलकोट, चिक्कमगलुरु, हसन, मांड्या, तुमकुरु, अलाप्पुझा, कोल्हापुर, नांदेड़-वाघाला, सांगली, बालासोर, बारीपदा, भद्रक, झारसुगुड़ा, पुरी, संबलपुर, पुडुचेरी, अमृतसर, बीकानेर, कोटा, धर्मपुरी, इरोड, थूथुकुडी, नलगोंडा, झांसी, अलीगढ़, मुरादाबाद, सहारनपुर, आसनसोल और दुर्गापुर में उपलब्ध है. 

live reels News Reels

यह भी पढ़ें – 32GB स्टोरेज और 5000 Mah की बैटरी, TECNO ने लॉन्च किया इस साल का सबसे सस्ता स्मार्टफोन

[ad_2]

Source link

This Post Has One Comment

  1. binance duyurular

    Very nice post. I just stumbled upon your blog and wanted to say that I’ve really enjoyed browsing your blog posts. In any case I’ll be subscribing to your feed and I hope you write again soon!

Leave a Reply