You are currently viewing अगर Cooler में दिख रहे ये बदलाव तो समझिए इस चीज में है कमी, जानिए ठंडी हवा के लिए टिप्स

अगर Cooler में दिख रहे ये बदलाव तो समझिए इस चीज में है कमी, जानिए ठंडी हवा के लिए टिप्स


Air Cooler Grass : पिछले कुछ दिनों से गर्मी काफी बढ़ गई है. कई लोग ऐसे हैं, जो घरों में AC का नहीं बल्कि कूलर का इस्तेमाल कर रहे हैं. मैं भी इन कूलर वाले लोगों की लिस्ट में शामिल हूं. अभी तक इतनी चिलचिलाती गर्मी नहीं पड़ी थी तो कूलर जितनी हवा दे रहा था वो मेरे लिए काफी थी. हालांकि, पिछले कुछ दिनों में गर्मी बढ़ने पर कूलर की हवा भी कोई असर नहीं दिखा रही थी. मैंने चेक किया तो पाया कि सब कुछ फिट है बस कूलर की घास को बदलने का समय आ गया है. घास को बदला तो कूलर ने इतनी ठंडी और बढ़िया हवा दी कि बड़ी चैन की नींद आई. चैन की नींद की वजह से, सुबह 5 बजे उठने वाली लड़की आज 7 बजे उठी है. 

मेरा काम तो हो गया. कूलर की घास बदलने से अब वह काफी ठंडी हवा दे रहा है. लेकिन, अब बात आपके काम की करते हैं. आपको कैसे पता चलेगा कि आपके कूलर की घास बदलने का समय भी आ चुका है? देखिए कूलर के ठंडी हवा न देने के पीछे कई फैक्टर हो सकते हैं. यहां हम आपको घास से जुड़े फैक्टर बता रहे हैं. अगर आप यहां बताए गए पॉइंट्स को अपने कूलर में नोटिस करते हैं तो घास को बदलने से आपका कूलर बढ़िया हवा दे सकता है. 

आपके एयर कूलर की घास खराब हो गई है या नहीं?

  • अगर आपके एयर कूलर की घास से खट्टी या फफूंदी लगने की बदबू आ रही है, तो यह खराब होने का संकेत है.
  • अगर आपके एयर कूलर की घास भूरी या काली होने लगी है, तो यह भी एक संकेत है कि वह खराब हो चुकी है.
  • अगर आपके एयर कूलर की घास चिपचिपी होने लगी है, तो यह पूरी तरह खराब हो गई है. इसे तुरंत बदल दीजिए. 
  • अगर आप अपने एयर कूलर में घास पर किसी फफूंदी को उगते हुए देखते हैं, तो इसे बिना देरी किए बदलने का समय आ गया है.
  • अगर बार-बार घास को गीला करने के बाद भी वह बहुत जल्द सूख रही है तो भी उसे बदलने का समय आ चुका है.
  • अगर आपका एयर कूलर पहले की तरह ठंडी हवा नहीं दे रहा है, और घास में आपको काफी धूल या पानी जमा हुआ नजर आ रहा है तो भी घास को बदलने में समझदारी होगी.

देखिए, अगर आपको इनमें से कोई भी लक्षण आपके कूलर की घास में दिखाई देता है, तो घास को तुरंत बदलना बहुत जरूरी है. खराब घास के इस्तेमाल से आपके पूरे घर में फफूंदी और बैक्टीरिया फैल सकते हैं, जो आपको और आपके परिवार वालों को बीमार कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें – ऑनलाइन खरीदी लिपस्टिक, चुना अलग कलर डिलीवर हुआ दूसरा… खबर में समझिए टेक्नोलॉजी का यह खेल

News Reels



Source link

Leave a Reply