अगर बजट है 10 हजार और मस्त वाला कैमरा भी चाहिए तो ये हैं ऑप्शन, कम किस्त में भी मिल जाएंगे

अगर बजट है 10 हजार और मस्त वाला कैमरा भी चाहिए तो ये हैं ऑप्शन, कम किस्त में भी मिल जाएंगे

[ad_1]

Budget Smartphone: स्मार्टफोन आज हम सभी की जरूरत बन गया है. अगर किसी व्यक्ति के पास आज स्मार्टफोन नहीं है तो समझो वो दुनिया से अछूता है. नए साल पर अगर आप अपने या परिवार में किसी व्यक्ति के लिए बजट स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं जिसमें अच्छी बैटरी, शानदार कैमरा, रैम और बड़ा स्टोरेज स्पेस हो तो आज इस लेख में हम आपको कुछ बेस्ट ऑप्शन बताने वाले हैं. ये सभी स्मार्टफोन 10,000 रुपये से कम की कीमत पर उपलब्ध है. ई-कॉमर्स वेबसाइट से आप इन्हें EMI के तहत भी खरीद सकते हैं.

भारत में बजट स्मार्टफोन सबसे ज्यादा खरीदें और बेचे जाते हैं. बजट स्मार्टफोन में लोगों को वो सभी सुविधाएं मिलती हैं जो एक प्रीमियम मोबाइल फोन में होती है. बजट स्मार्टफोन जिन कंपनियों के सबसे ज्यादा खरीदें जाते हैं उनमें सैमसंग, शाओमी, रेडमी, वीवो, ओप्पो, रियल मी आदि शामिल हैं.

ये हैं कुछ बेस्ट ऑप्शन

पोको M4 प्रो

live reels
News Reels

अगर कैमरा आपकी मोबाइल लेते वक्त प्राथमिकता है तो पोको M4 प्रो स्माटफोन आपके लिए बेस्ट है. ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें आपको रियर साइड पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का दूसरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा है. इतना ही नहीं इस फोन में 5000mah की बड़ी बैटरी मिलती है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. मोबाइल फोन 6GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. इसमें आपको एक बड़ी स्क्रीन भी मिलती है जो 90hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. स्मार्टफोन की कीमत 9,999 रुपये है. इस मोबाइल फोन पर आपको बैंक ऑफर्स और ईएमआई का भी ऑप्शन मिलता है.

शाओमी रेडमी 10

शाओमी रेडमी 10 में भी आपको 4GB रैम और 64GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है. ये मोबाइल फोन 6000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. इस स्मार्टफोन में आपको रियर साइड पर डुएल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा है. मोबाइल फोन स्नैपड्रैगन 680 द्वारा संचालित है. शाओमी रेडमी 10 की कीमत 8,249 रुपये है. इस स्मार्टफोन पर भी आपको बैंक ऑफर्स और ईएमआई का ऑप्शन मिलता है.

सैमसंग गैलेक्सी M04

सैमसंग के इस स्मार्टफोन में ग्राहकों को 6.5 इंच की डिस्प्ले मिलती है. ये मोबाइल फोन 5000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है. इसमें रियर साइड पर डुएल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा है. मोबाइल फोन की कीमत 8,999 रुपये है. इसमें भी आपको ईएमआई और बैंक ऑफर का लाभ मिलता है.

सैमसंग गैलेक्सी F13

सैमसंग गैलेक्सी F13 में 4GB रैम और 64GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है. मोबाइल फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 5 मेगापिक्सल का दूसरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा है. इस मोबाइल फोन में 6.6 इंच की स्क्रीन मिलती है जो 60hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. ये स्माटफोन 6000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. सैमसंग गैलेक्सी F13 की कीमत 9,299 रुपये है. इस स्मार्टफोन पर भी आपको बैंक ऑफर और ईएमआई का लाभ मिल जाएगा. 

ध्यान दें, ये खबर ई-कॉमर्स वेबसाइट आधारित है. मोबाइल की कीमत और उन पर मिल रहे ऑफर या  ईएमआई में बदलाव संभव है. सटीक जानकारी के लिए आप ई- कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेजन पर जाएं. 

यह भी पढ़ें:

चोर से लेकर हैकर तक… कोई आपके सिम का नहीं कर पाएगा गलत इस्तेमाल, ऐसे करें बचाव

[ad_2]

Source link

This Post Has 6 Comments

  1. binance

    Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me. https://www.binance.com/sl/register?ref=UM6SMJM3

  2. registro na binance us

    I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article. https://www.binance.info/pt-BR/join?ref=YY80CKRN

  3. bonus za registraci na binance

    Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.

  4. crie uma conta na binance

    Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!

  5. binance create account

    Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.

  6. binance us

    Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.

Leave a Reply