[ad_1]
VIP Mobile Number: सड़कों पर जब आप बाहर निकलते हैं तो आपने सड़क किनारे लगे बड़े-बड़े बैनरो में यूनिक या अलग से मोबाइल नंबर जरूर देखें होंगे. इन मोबाइल नंबर की संख्या आमतौर पर मिलने वाले मोबाइल नंबर से अलग होती है. कई नंबर तो ऐसे होते हैं जो हमे देखते ही याद हो जाते हैं. कई बड़ी कंपनियों और लोगों के मोबाइल नंबर भी यूनिक या वीआईपी होते हैं. VIP नंबर वो होते हैं जिनमें एक ही नंबर कई बार रिपीट होता है.
वीआईपी मोबाइल नंबर भला कौन नहीं रखना चाहता. लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि ये नंबर कैसे मिलते हैं और इसके लिए क्या कुछ करना पड़ता है. आज इस लेख के माध्यम से हम आपको यही जानकारी देंगे कि आखिर कैसे आप एक वीआईपी नंबर ले सकते हैं और इसका तरीका क्या है.
ऐसे लें सकते हैं BSNL का VIP नंबर
सभी टेलीकम्युनिकेशन कंपनी वीआईपी नंबर की सुविधा नहीं देती लेकिन, कुछ कंपनियां हैं जो लोगों को इस तरह की सुविधा मुहैया कराती हैं. अगर आप बीएसएनएल का वीआईपी नंबर लेना चाहते हैं तो इसके लिए कंपनी नंबरों की नीलामी करती है. यानी बीएसएनएल का नंबर लेने के लिए आपको ऑक्शन में शामिल होना होगा. इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप बीएसएनएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
News Reels
VI-Airtel-Jio का ऐसे मिलता है VIP नंबर
-Vodafone-idea (VI) ने कुछ समय पहले ही अपने कस्टमर के लिए फैंसी, कस्टमाइज, वीआईपी नंबर की डोरस्टेप डिलीवरी शुरू की थी. आप अपनी जन्मतिथि या किसी अन्य तिथि के आधार पर स्पेशल नंबर चुन सकते हैं. वीआईपी सुविधा का उपयोग पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों ही कस्टमर कर सकते हैं. वीआईपी नंबर लेने के लिए आप वोडाफोन के रिटेल आउटलेट पर जा सकते हैं.
-एयरटेल का वीआईपी नंबर खरीदने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट (https:/www.airtel.in/myplan-infinity/submit-form) पर जाना होगा. यहां आपको न्यू कनेक्शन पर क्लिक करना होगा और पूछी गई जानकारी दर्ज करनी होगी. फॉर्म सबमिट करने के बाद अगर केवाईसी सही पाई जाती है तो आपको नंबर मिल जाएगा. आप चाहे तो एयरटेल थैंक्स एप के जरिए भी नंबर पाने के लिए ऑक्शन में हिस्सा ले सकते हैं.
-अगर आप जियो का पसंदीदा नंबर लेना चाहते हैं तो इसका आसान तरीका ये है कि आप पहले पोस्टपेड सिम ले लीजिए, फिर इसे प्रीपेड में 3 महीने बाद बदल लीजिए. जीयो पोस्टपेड सर्विस में पसंदीदा नंबर चुनने का ऑप्शन देता है.
इस वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं
अगर आपको 1111, या 4444 या 0000 जैसे वीआईपी नंबर खरीदने हैं तो आप अमीना बाजार वेबसाइट पर जाकर भी खरीद सकते हैं. वेबसाइट में जाने पर आपको अलग-अलग कैटेगरी मिलेगी जहां आप अपने अनुसार नंबर चुन सकते हैं. इस वेबसाइट पर आपको दो तरह के नंबर देखने को मिलेंगे जिसमें पहला आरटीपी (RTP) और दूसरा नॉन आरटीपी (Non RTP). इनका मतलब ये है कि आप आरटीपी वाले नंबर को पोर्ट कर सकते हैं जबकि नॉन आरटीपी का मतलब है कि आप नंबर को पोर्ट नहीं कर सकते.
सुरक्षित तरीका ये है
किसी भी वीआईपी नंबर को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो सबसे अच्छा और सुरक्षित तरीका ये है कि आप उस ऑपरेटर के रिटेल आउटलेट पर चले जाइए जिसका आपको नंबर खरीदना हैं. किसी भी वेबसाइट से नंबर खरीदने या उस पर विश्वास करने से पहले उससे संबंधित जानकारी जरूर प्राप्त कर लें. जल्दबाजी और लापरवाही आपको भारी पड़ सकती है.
यह भी पढ़ें: MapMyIndia: फ्लाईओवर या जंक्शन पर रास्ता चुनने में अब नहीं होगी परेशानी, ये ऐप 3D इमेज से करता है नेविगेट
[ad_2]
Source link