You are currently viewing वाई-फाई की स्पीड बढ़ाने के फॉलो करें ये टिप्स, चुटकियों में डाउनलोड होंगे वीडियो

वाई-फाई की स्पीड बढ़ाने के फॉलो करें ये टिप्स, चुटकियों में डाउनलोड होंगे वीडियो

[ad_1]

Wi-Fi Speed: कई बार ऐसा होता है कि आपके वाईफाई की स्पीड बेहद ख़राब हो जाती है और आपको काम करने में या इंटरनेट सर्फिंग करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. अगर आप राउटर से जुडी कुछ बातों का ध्यान रखेंगे, तो आपको ये परेशानी नहीं होगी. ऐसे ही कुछ आसान से टिप्स हम आपको बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप अपने वाईफाई से अच्छी स्पीड ले सकते हैं.

ऊंचाई पर सेट करें राउटर

अगर आपका इंटरनेट राउटर ठीक से पूरे घर में कवरेज नहीं देता, तो अपने राउटर की पोजीशन चेक करें. अगर राउटर किसी बॉक्स के अंदर रखा हुआ है या राउटर ज्यादा नीचे लगा हुआ है, तो इसे वहां से हटाकर थोड़ी ऊंचाई पर लगाने से इंटरनेट कवरेज का दायरा बढ़ जायेगा.

बंद कर के करें चालू

News Reels

अगर आपके वाई-फाई की स्पीड परेशान कर रही है, कभी ठीक हो जाती है और कभी ख़राब हो जाती है, तो आपको राउटर में लगे ऑन-ऑफ बटन का प्रयोग करें. डिवाइस को बंद कर के फिर से चालू करें या जहां से राउटर को लाइट दी जा रही है वहां से भी चालू ऑन ऑफ कर सकते हैं.

केबल चैक करें

कभी-कभी राउटर में लगी केबल भी इसका कारण बन सकती है. ऐसी कोई दिक्कत होने पर एक बार केबल भी चैक कर लें. केबल के ढीला होने पर भी इंटरनेट प्रॉब्लम कर सकता है.

वाईफाई ऑप्टिमाइजेशन

अगर आपके राउटर की स्पीड कम हो चुकी है, तो आपको वाईफाई में मौजूद ऑप्टिमाइजेशन को एक्टिव करने से इंटरनेट की स्पीड को बढ़ाया जा सकता है. वाई-फाई ऑप्टिमाइजेशन में कुछ समय लगेगा, लेकिन इसके बाद आपका वाई-फाई नए डिवाइस की तरह फुल स्पीड में काम करने लगता है.

रीबूट करें

कभी-कभी वाईफाई के लगातार काम करते रहने से राउटर को रिफ्रेश करने के लिए, रिबूट की जरुरत पड़ती है. इससे आपका राउटर रिफ्रेश हो जाता है और आपका वाईफाई की स्पीड बढ़ जाती है.

यह भी पढ़ें- Facebook में होगा बड़ा बदलाव, अब नहीं पूछा जाएगा आपका ‘धर्म’ और ‘पॉलिटिकल व्यू’

[ad_2]

Source link

Leave a Reply