[ad_1]
Poco X5 Pro 5G: चीनी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी पोको कल भारत में अपना नया स्मार्टफोन पोको X5 प्रो 5G को लॉन्च करेगी. कंपनी स्मार्टफोन को कल 5:30 बजे बाजार में पेश करेगी. इस बीच मोबाइल के लॉन्च से पहले इसकी कीमत का खुलासा हो गया है. दरअसल, एक यूट्यूब एडवर्टाइजमेंट के जरिए पोको X5 प्रो 5G की कीमत के बारे में पता लगा है.
इतनी हो सकती है कीमत
टिपस्टर अभिषेक यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने बताया कि पोको X5 प्रो 5G की भारत में कीमत 22,999 रुपये होगी. इसमें ग्राहकों को 2,000 रुपये का कैशबैक आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड पर मिलेगा जिसके बाद इसकी कीमत 20,999 रुपये हो जाएगी. उन्होंने ट्वीट में में एक यूट्यूब एडवर्टाइजमेंट की फोटो भी लगाई है जिसमें पोको के स्मार्टफोन की कीमत का जिक्र किया गया है.
Poco X5 Pro 5G Indian price
₹22,999News Reels
₹2000 off on ICICI Bank card final price ₹20,999 after discount.#Xiaomi #POCOX5PRO #POCOX5Pro5G pic.twitter.com/MUbOuMMvNL
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) February 5, 2023
स्पेसिफिकेशन
पोको के इस स्मार्टफोन में ग्राहकों को 6.7 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. ये 5G स्माटफोन क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 778G 5G प्रोसेसर पर काम करेगा. इसमें आपको 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी जो 67 वॉट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. कैमरा के लिहाज से देखें तो इसमें आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमें 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल दूसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल तीसरा होगा. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा.
पोको ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए ये बताया कि ग्राहक पोको के इस इवेंट को फ्लिपकार्ट के माध्यम से देख सकते हैं. आपकी सहूलियत के लिए हमने यहां लिंक भी दिया है. https://www.flipkart.com/poco-x5-pro-5g-livcomm-store
वनप्लस लॉन्च करेगा नए स्मार्टफोन
पोको का स्मार्टफोन लॉन्च होने के बाद अगले दिन 7 फरवरी को वनप्लस अपने कई गैजेट्स बाजार में पेश करेगा. 7 फरवरी को वनप्लस अपने दो नए स्मार्टफोन वनप्लस 11 5G और वनप्लस 11 R को लांच करेगा. वनप्लस 11 5G में ग्राहकों को क्वालकोम स्नेपड्रैगन 8 gen 2 soc का सपोर्ट मिलेगा.
यह भी पढ़ें: ‘मैंने अपनी बेटी को 11 साल बाद दिया स्मार्टफोन’ Samsung के VP ने क्यों कही ये बात, माता-पिता जरूर पढ़ें
[ad_2]
Source link