You are currently viewing मिनी प्रिंटर के साथ आते हैं ये इंस्टेंट कैमरे, जब चाहें तब पसंद का फोटो घर पर निकालें

मिनी प्रिंटर के साथ आते हैं ये इंस्टेंट कैमरे, जब चाहें तब पसंद का फोटो घर पर निकालें

[ad_1]

Amazon Deal On Instant Camera: आजकल फोन में कैमरे तो बहुत अच्छा क्वालिटी के मिल जाते हैं लेकिन प्रिंट निकालने के लिये बाहर ही जाना पड़ता है. अगर आप चाहें तो बर्थडे, एनीवर्सरी या किसी स्पेशल फंक्शन के लिये घर पर ही पसंद का फोटो प्रिंट कर सकते हैं. अमेजन पर Fujifilm और Kodak के मिनी कैमरे मिल रहे हैं जिनसे इंस्टेंट फोटो निकाल सकते हैं. ये कैमरे घर में यूज करने या बच्चों को गिफ्ट करने के लिये बेस्ट हैं.

Amazon All Deals And Offers

1-Fujifilm Instax Mini 9 Instant Camera (Cobalt Blue) https://www.amazon.in/Fujifilm-Instax-Mini-Cobalt-Blue

News Reels

Fujifilm में कई तरह के इंस्टेंट कैमरा मिल रहे हैं. इस कैमरे से सबसे ज्यादा रिव्यू है. इसकी कीमत है 5,530 रुपये जो ऑफर में 13% के डिस्काउंट के बाद 4,799 रुपये में मिल रहा है. कैमरे में 5 कलर के ऑप्शन हैं और इससे इंस्टेंट क्रेडिट कार्ड के साइज की पिक्चर निकल जाती है

कैमरे में कई पिक्चर सेटिंग है. इससे आप सेल्फी ले सकते हैं. क्लोज अप लेंस यूज कर सकते हैं. साथ ही इसमें एक्सपोजर को एडजस्ट कर सकते है. इसमें फ्लैशिंग LED लाइट भी है. पिक्चर को क्लिक करने से पहले देखने के लिये इसमें व्यूफाइंडर भी है.

ये बैटरी से चलने वाला कैमरा है जिसमें10 शीट मिलती हैं जिनसे आप फोटो का प्रिंट निकाल सकते हैं. इस कैमरे में और भी कई कॉम्बो हैं जिनमें से आप ज्यादा शीट के साथ मिलने वाला कैमरा ऑर्डर कर सकते हैं. ये शीट अलग से भी ऑर्डर कर सकते हैं

Amazon Deal On Fujifilm Instax Mini 9 Instant Camera (Cobalt Blue)

1-Kodak Mini Shot 2 Retro | 68-Sheet Bundle | Portable Wireless Instant Camera & Photo Printer, Compatible with iOS & Android and Bluetooth Devices, Real Photo (2.1×3.4) 4Pass Technology – Yellow 

  • कोडक के मिनी इंस्टेंट कैमरे भी काफी पॉपुलर हैं. इनकी कीमत 5 हजार रुपये से शुरू है.  ये मिनी इंस्टेंट कैमरा मिल रहा है 12,599 रुपये में लेकिन इसकी कीमत 21,799 रुपये है और डील में 42% का डिस्काउंट है.
  • ये वायरलेस पोर्टेबल इंस्टेंट कैमरा है जिसके साथ एक छोटा प्रिंटर भी आता है. इस प्रिंटर से आप  तुरंत फोटो निकाल सकते हैं. इस कैमरे के साथ 68 कैमरा शीट भी मिल रही है. ये शीट आप अलग से ऑर्डर भी कर सकते हैं
  • ये कैमरा आपके फोन या किसी दूसरे डिवाइस से ब्लूटूथ से कनेक्ट हो सकता है . कोडक कैमरे की बजाय आप अपनी किसी पुराने फोटो को या फोटो गैलरी से भी आप इंस्टेंट फोटो निकाल सकते हैं.
  • इसमें रियल फोटो (2.1×3.4) 4Pass टेक्नॉलोजी का इस्तेमाल किया गया है जिससे साफ और क्लीयर पिक्चर आती है. इसमें बॉर्डर के साथ या बॉर्डरलेस पिक्चर लेने का भी ऑप्शन है.

Amazon Deal On Kodak Mini Shot 2 Retro | 68-Sheet Bundle | Portable Wireless Instant Camera & Photo Printer, Compatible with iOS & Android and Bluetooth Devices, Real Photo (2.1×3.4) 4Pass Technology – Yellow

Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply