You are currently viewing फोन नंबर की जगह दिखाई देगा यूजरनेम… आ रहा है वॉट्सएप ग्रुप चैट के लिए खास फीचर, ये होगा फायदा

फोन नंबर की जगह दिखाई देगा यूजरनेम… आ रहा है वॉट्सएप ग्रुप चैट के लिए खास फीचर, ये होगा फायदा


WhatsApp : अगर आप इस बात से परेशान हैं कि किसी ग्रुप में एड होने पर किसी अनजान नंबर से मैसेज आने पर आप पता नहीं लगा पाते हैं कि यह नंबर किसका है तो आपको वॉट्सएप के नए अपडेट के बारे में जानकर बहुत खुशी होगी. दरअसल, वॉट्सएप ग्रुप मेंबर्स के लिए एक नया अपडेट लेकर आया है, जिसमें फोन नम्बर मेंबर के यूजरनेम से बदल जाएगा. इसका मतलब है कि नए अपडेट के बाद वॉट्सएप ग्रुप में किसी अनजान शख्स का मैसेज आने पर यूजर्स को फोन नंबर की जगह यूजरनेम दिखाई देगा. यह भी स्पष्ट कर दें कि अपडेट सिर्फ ग्रुप चैट के लिए काम करेगा, पर्सनल चैट के लिए नहीं. 

इस अपडेट से क्या होगा फायदा? 

हां, कहा जा सकता है कि यह अपडेट काफी बड़ा नहीं है, लेकिन इस अपडेट के बाद यूजर्स के लिए यह जानना आसान हो जाएगा कि मैसेज किसने किया है? अब हर नंबर को कॉन्टैक्ट में सेव करना मुमकिन नहीं होता है और खास तौर पर जब आप किसी बड़े ग्रुप का हिस्सा हों. यह फीचर ग्रुप चैट के लिए तो काम करेगा ही, लेकिन इसी के साथ ग्रुप में मेंबर्स की लिस्ट देखते समय भी यह फीचर काम कर सकता है. वॉट्सएप का यह लेटेस्ट अपडेट यूजर्स के लिए यह समझना आसान कर देगा कि अज्ञात नंबर से मैसेज करने वाला सेंडर कौन है? 

क्या फीचर रोलआउट हो चुका है?

अभी के लिए इस खास फीचर के एंड्रॉइड यूजर्स के लिए बीटा के लेटेस्ट वॉट्सएप 2.23.5.12 वर्जन और आईओएस बीटा के लिए आईओएस 23.5.0.73 अपडेट के साथ कुछ बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है. एक बार टेस्टिंग पूरी होने के बाद फीचर को अन्य यूजर्स ले लिया भी पेश कर दिया जाएगा. इस बीच, वॉट्सएप ने ग्रुप्स के लिए एक और नए फीचर की टेस्टिंग शुरू की है, जिससे ग्रुप एडमिन को ग्रुप पर और ज्यादा कंट्रोल मिलेगा.   यह नया फीचर ग्रुप एडमिन को यह कंट्रोल करने की अनुमति देगा कि ग्रुप इनवाइट लिंक के जरिए कौन ग्रुप में शामिल हो सकता है.

यह भी पढ़ें – 5G के नाम पर कोई भी फोन ना खरीद लें… जब भी लेने जाएं तो ये 6 चीजें भी देखें! वर्ना पैसे फालतू चले जाएंगे

News Reels



Source link

Leave a Reply