You are currently viewing पेशाब से चार्ज कर सकते हैं अपना स्मार्टफोन, ये है तरीका

पेशाब से चार्ज कर सकते हैं अपना स्मार्टफोन, ये है तरीका


Smartphone Charge With Urine: एक दिन में न जाने कितनी बार हम बाथरूम जाकर अपना मल-मूत्र निकाल आते हैं. क्या आपने कभी यह सोचा है कि आपके शरीर से निकलने वाला वेस्ट यानी पेशाब भी किसी काम का हो सकता है? अगर आपका जवाब ना में है तो हम आपको बता दें कि टेक्नोलॉजी या साइंस बहुत आगे जा चुकी है. इतनी आगे कि अब पेशाब और पोट्टी से बिजली बनाना शुरू कर दिया गया है. इस बिजली को लेकर कहा गया है कि ये मोबाइल या लैपटॉप चार्जिंग के लिए काफी होगी. अब सवाल है कि ये बिजली बनेगी कैसे? आइए इसका जवाब जानते हैं. 

पेशाब को बिजली में बदलना

आपके शरीर के वेस्ट यानी पेशाब को बिजली में बदलने के लिए में ब्रिटेन में जमकर काम चल रहा है. ब्रिटेन में साइंटिस्ट्स की टीम लगातार इस काम को मुमकिन करने के लिए एक्सपेरिमेंट कर रही है. खबरों की मानें तो कई साइंटिस्ट को तो इस काम में काफी हद तक सफलता भी हाथ लगी है. साइंटिस्ट्स के अनुसार, अगर बॉडी वेस्ट से बिजली बनती है तो भविष्य के लिए इससे बेहतर कुछ नहीं होगा, क्योंकि इंसान का मल-मूत्र कभी न खत्म होने वाला स्त्रोत है. 

पेशाब की बिजली से मोबाइल चार्ज?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अबतक वैज्ञानिक पेशाब के जरिए इतनी बिजली पैदा कर चुके हैं जिससे एक छोटा मोबाइल चार्ज हो सकता है. दरअसल, बिजली पैदा करने के प्रोसेस को पूरा करने के लिए ‘माइक्रोबायल फ्यूल सेल’ का इस्तेमाल होता है. यह एक एनर्जी कन्वर्टर है. इसके लिए पेशाब में कुछ बैक्टीरिया भी मिलाए जाते हैं. ब्रिस्टल रोबोटिक्स लेबोरेटरी के साइंटिस्ट्स ने यह भी कहा है कि पेशाब से बनी बिजली फ्री ऑफ कॉस्ट होगी. साइंटिस्ट्स के अनुसार, इस टेक्नोलॉजी के सफल होने पर इसका इस्तेमाल बाथरूम में भी किया जा सकेगा. इससे शॉवर्स, लाइटिंग, रेजर्स और स्मार्टोहाइंस को चार्ज करने जितनी बिजली आसानी से पैदा हो जाएगी.

यह भी पढ़ें – Paytm चलाने वाले ज्यादातर लोग करते हैं ये गलती, फिर धीरे-धीरे लीक होता है डेटा, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे?

News Reels



Source link

Leave a Reply