You are currently viewing नई सीरीज के साथ जल्द लॉन्च हो सकते हैं सैमसंग, वनप्लस, रियलमी जैसे कई स्मार्टफोन, देखें डिटेल्स

नई सीरीज के साथ जल्द लॉन्च हो सकते हैं सैमसंग, वनप्लस, रियलमी जैसे कई स्मार्टफोन, देखें डिटेल्स

[ad_1]

<p style="text-align: justify;"><strong>Arriving Smart Phones:</strong> अगर आप एक नया फोन लेने की सोच रहे हैं, तो कुछ समय इंतजार करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. मार्केट में जल्द ही वनप्लस, सैमसंग, रियलमी, शाओमी कंपनियों के लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ नए फोन देखने को मिल सकते हैं. हम इन्हीं फोन की आपको जानकारी देने जा रहे हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सैमसंग गैलेक्सी एस23 सीरीज (Samsung Galaxy S23 series)</strong></p>
<p style="text-align: justify;">सैमसंग जल्द ही अपनी गैलेक्सी-एस सीरीज की जगह, गैलेक्सी एस23 सीरीज लॉन्च कर सकता है. सैमसंग की ये नई सीरीज 2023 की शुरुआत में ही देखने को मिल सकती है. जानकारी के मुताबिक इसमें स्नैपड्रगन 8 जेनेरशन के साथ, 2 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>वनप्लस 11 (OnePlus 11)</strong></p>
<p style="text-align: justify;">रिपोर्ट्स के मुताबिक, वनप्लस की आने वाली नई सीरीज, वनप्लस 11 में प्रो वेरिएंट को जारी नहीं किया जायेगा. साथ ही वनप्लस 11 स्मार्टफोन इस सीरीज का आखिरी फोन हो सकता है. नया मोबाइल स्नैपड्रगन 8 जेनेरशन और 2 चिप के साथ देखने को मिल सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>शाओमी 13 सीरीज (Xiaomi 13 series)</strong></p>
<p style="text-align: justify;">शाओमी 13 सीरीज भी जल्द ही मार्केट में लॉन्च की जा सकती है. इस सीरीज में लार्ज कैमरा सेंसर के साथ, स्नैपड्रगन 8 जेनेरशन और 2 चिपसेट देखने को मिल सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>रेडमी के60 गेमिंग (Redmi K60 Gaming)</strong></p>
<p style="text-align: justify;">रेडमी का ये स्मार्टफोन भी अपनी पिछली मोबाइल सीरीज K30 और K40 के मोबाइल की तरह ही शानदार परफॉर्मेंस और वैल्यू फॉर मनी वाले हो सकते हैं. रेडमी K60 मोबाइल में स्नैपड्रगन 8 जेनेरशन और 2 चिपसेट देखने को मिल सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>रियल-मी GT4 (Realme GT 4)</strong></p>
<p style="text-align: justify;">जब रियल-मी ने भारत में GT2 लॉन्च किया था. तब यह स्मार्टफोन अपनी परफॉर्मेंस, बेस्ट क्वालिटी और डिज़ाइन को लेकर सबसे खास फोन था. अब रियल-मी जीटी सीरीज के नंबर 3 को छोड़कर GT 4 सीरीज लॉन्च करने वाला है. ये फोन स्नैपड्रगन 8 जेनेरशन और 2 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>वीवो X90 प्रो (Vivo X90 Pro)</strong></p>
<p style="text-align: justify;">वीवो की लगभग सभी सीरीज सफल हुई हैं. अब वीवो अपनी अगली सीरीज के रूप में X90 को लेन वाला है. इस नई सीरीज में स्नैपड्रगन 8 जेनेरशन और 2 चिपसेट दिया जा सकता है. इसके अलावा, इस फोन में फोटो और वीडियो की और बेहतर क्वालिटी के लिए अलग से चिप का प्रयोग किया जा सकता है.</p>
<h4 style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें :- </strong><a href="https://www.abplive.com/technology/twitter-blue-tick-paid-service-will-start-from-second-december-twitter-jail-feature-2267674">Twitter Blue-Tick: अलग-अलग रंग के चेक मार्क के साथ 2 दिसंबर से फिर शुरू होगी, ‘ट्विटर ब्लू-टिक सर्विस’, जानें क्या कुछ मिलेगा नया</a></h4>

[ad_2]

Source link

Leave a Reply