[ad_1]
USB Type-C In iPhones: प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड एपल भी जल्द अपने आईफोन में टाइप सी चार्जिंग पोर्ट देने वाला है. लेकिन खास बात ये है कि एपल के आईफोन को आप एंड्रॉयड में मिलने वाले टाइप-सी चार्जर से चार्ज नहीं कर पाएंगे. जी हां, कंपनी अपने टाइप-सी पोर्ट और चार्जिंग को एक्सक्लूसिव रखेगी और इसमें कस्टम इंटीग्रेटेड सर्किट इंटरफ़ेस (custom integrated circuit (IC)) देगी. यानी इस चार्जर को खास तरीके से बनाया जाएगा जो सिर्फ एपल के आईफोन्स को चार्ज करेगा.
दरअसल, पिछले साल यूरोपियन यूनियन ने एपल को ये आदेश दिया था कि वह जल्द यूएसबी सी टाइप चार्जिंग पोर्ट अपने प्रोडक्ट्स में लाए. एपल ने टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मैकबुक और आईपैड में देना शुरू कर दिया है. अब कंपनी आईफोन में भी इसे जल्द लाने वाली है. Weibo में पब्लिश एक रिपोर्ट में ये बताया गया है कि एपल आईफोन में यूनिक टाइप सी चार्जिंग पोर्ट लाएगा जिसमें अलग तरह का इंटीग्रेटेड सर्किट होगा. सरल भाषा में बस आप इतना समझ लीजिए कि दूसरा कोई भी टाइप-सी चार्जर एपल के फोन को चार्ज नहीं कर पाएगा क्योंकि इसका जो पोर्ट होगा वो खास तरीके से कंपनी डिजाइन करेंगी जो सिर्फ एपल के चार्जर से ही कनेक्ट और चार्ज होगा. हालांकि अगर कंपनी ऐसा करती है तो यूरोपियन यूनियन इसमें अपनी दखलअंदाजी कर सकता है.
अगर आप सोच रहे हैं कि Weibo क्या है तो ये एक माइक्रो ब्लॉग्गिंग प्लेटफॉर्म है जो चीन में खूब पॉपुलर है.
EC इसलिए करेगा दखलअंदाजी
News Reels
यूरोपियन यूनियन का टाइप-सी पोर्ट को कॉमन करने का सबसे मुख्य कारण ई-कचरे को कम करना है और टाइप-सी को यूनिवर्सल चार्जर बनाना है . ऐसे में अगर आईफोन अपने टाइप-सी चार्जर को एक्सक्लूसिव बनाए रखता है तो आईफोन यूजर को अलग से चार्जर खरीदना होगा जिससे ई-वेस्ट बढ़ेगा.
भारत में भी टाइप सी पोर्ट को सभी गैजेट्स के लिए मैंडेटरी कर दिया है और साल 2025 तक सभी गैजेट्स में आपको ये कॉमन पोर्ट देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें: ट्विटर पर पहले से Blue Tick है तो अब आपके अकाउंट के साथ ये होगा, मस्क ने दिया बड़ा अपडेट
[ad_2]
Source link